'गार्डन में घूमने वाले बंदे', रोहित शर्मा की डांट पर यशस्वी जायसवाल ने खोला बड़ा राज, दिया ये बयान

'गार्डन में घूमने वाले बंदे', रोहित शर्मा की डांट पर यशस्वी जायसवाल ने खोला बड़ा राज, दिया ये बयान
एजेंडा आजतक के मंच पर पहुंचे क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल (Photo: ITG)

Story Highlights:

Yashasvi Jaiswal : रोहित शर्मा की डांट में भी प्यार छिपा होता है

Yashasvi Jaiswal : यशस्वी जयसवाल ने खोला बड़ा राज

Yashasvi Jaiswal : टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट के नियमित सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब वनडे और टी20 में भी अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं. आज तक से बातचीत में जायसवाल ने जहां भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान बनने की इच्छा जताई, वहीं रोहित शर्मा की “गार्डन में घूमने वाले बंदे” वाली डांट पर बड़ा खुलासा भी किया. उन्होंने कहा कि रोहित भाई जितना डांटते हैं, उतना ही प्यार भी करते हैं.

रोहित भैया जितनी ज्यादा डांट लगाते हैं, उतना ही प्यार भी करते हैं. उनकी डांट में भी प्यार होता है. अगर वो डांट नहीं रहे हैं तो लगता है कि कहीं कुछ बुरा तो नहीं लग गया? हम सोचने लगते हैं. वो डांटते भी हैं तो मजा आता है. वो हमारे अच्छे के लिए ही डांटते हैं.

वनडे में यशस्वी का धमाका

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. शुभमन गिल की जगह मौका मिलने पर वह पहले दो मैचों में ज़रूर फ्लॉप रहे, लेकिन तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर खुद को साबित कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने संकेत दिया कि जायसवाल 2027 वर्ल्ड कप का हिस्सा हो सकते हैं. गंभीर का कहना है कि वह बेहतरीन बैटर हैं और आने वाले वर्ल्ड कप के लिए ऐसे मजबूत खिलाड़ियों का पूल तैयार किया जा रहा है.

यशस्वी जायसवाल का करियर

23 साल के यशस्वी जायसवाल के करियर पर नजर डालें तो भारत के लिए वो अभी तक 28 टेस्ट मैचों में 2511 रन, जबकि चार वनडे में 171 रन आउए 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 723 रन दर्ज हैं.