सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. भारत के पूर्व बल्लेबाज रवि शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जब वो अपने पहले दौरे पर गए थे और तमाम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनको स्लेज कर रहे थे. इस पर शास्त्री ने सचिन से कहा था कि शट अप आपको बोलने की जरूरत नहीं है, सिर्फ बल्ले से जवाब देना है.
सिडनी का एक मैच याद है कि सचिन तेंदुलकर का पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा था. सचिन बैटिंग करने आए थे और मैं शतक के करीब खेल रहा था. उस समय वॉ (स्टीव और मार्क) ब्रदर्स मिलकर स्लेज कर रहे थे कि ये छोटा लड़का, वो छोटा लड़का. माइक व्हिटनी 12वें खिलाड़ी के रूप में मैदान पर आए थे. मैं एलन बॉर्डर के साथ बहस करते हुए शतक बना चुका था. तभी माइक ने गेंद अपने हाथ में लेकर कहा कि क्रीज पर वापस जाओ वरना मैं तुम्हारा सिर फोड़ दूंगा. मैं फिर सिडनी की पिच के बीच में गया और माइक पर चिल्लाया. इसके बाद सचिन उधर से आया और बोला कि मेरे शतक का इंतजार करो मैं भी इनको बताऊंगा. मैंने सचिन से कहा कि शट-अप, ऐसा कुछ नहीं करना है. तुम्हारे अंदर काफी क्लास है तो तुम बल्ले से जवाब दो. खेल के अंत में फिर वही सबसे पहले ड्रेसिंग रूम में बीयर लेकर आया. इसलिए आपको मैदान में प्रतिस्पर्धी होना होगा और फैंस व विरोधी खिलाड़ी इसी चीज का सम्मान करते हैं.
1991-92 के दौरे पर क्या जीती थी टीम इंडिया ?
सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री जब टीम इंडिया के साथ 1991-92 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गए थे तो उहोने बल्ले से धमाल मचाया. लेकिन टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार झेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में साल 2018-19 के दौरे पर जीती थी. इस दौरान रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच थे.
ये भी पढ़ें :-

