भारत के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदान में अंडर-19 टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज जहां अगले साल 15 जनवरी से होने जा रहा है. उससे पहले इंडिया अंडर-19 की दो टीमें ए, बी और अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम के बीच वनडे फॉर्मेट में ट्राई सीरीज जारी है. इसके दूसरे मुकाबले में इंडिया बी की टीम को अपने घर में अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम के सामने 71 रन से हार मिली जबकि इंडिया बी के लिए युवराज गोहिल अकेले खड़े रहे और उन्होंने 60 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को 169 रन के चेज में जीत नहीं दिला सके. उनको बाकी किसी बैटर का साथ नहीं मिला.
इंडिया बी की टीम सिर्फ 97 पर सिमटी
169 रन के चेज में इंडिया बी की शुरुआत सही नहीं रही और युवराज गोहिल एक छोर पर खड़े रहे. जबकि दूसरे छोर पर बाकी कोई भी खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका. सभी प्लेयर्स सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होकर चलते बने. जिससे इंडिया बी की टीम चेज में सिर्फ 97 रन ही बना सकी और वह 29.3 ओवर तक ही खेल सकी. युवराज ने 80 गेंद में आठ चौके और एक छक्के से 60 रन की नाबाद पारी खेली जीत नहीं दिला सके. अफगानिस्तान के लिए तेज गेंदबाज अब्दुल अजीज ने 10 ओवर के स्पेल में 38 रन देकर छह विकेट झटके और उनकी टीम ने 71 रन से धांसू जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें :-

