युवराज सिंह ने ऋषभ पंत को किया सबसे अलग हटकर बर्थडे विश, 'स्‍पाइडरमैन' के साथ पोस्‍ट कर डाला अनदेखा Video

युवराज सिंह ने ऋषभ पंत को किया सबसे अलग हटकर बर्थडे विश, 'स्‍पाइडरमैन' के साथ पोस्‍ट कर डाला अनदेखा Video
ऋषभ पंत के साथ युवराज सिंह

Highlights:

ऋषभ पंत पूरे 27 साल के हो गए है

पंत को पूरी दुनिया से मिल रही है जन्‍मदिन की बधाई

ऋषभ पंत ने इसी साल क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी की. साल 2022 के आखिर में रोड एक्‍सीडेंट में गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण पंत को लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा था. जिसके बाद उन्‍होंने साल 2024 में मैदान पर वापसी की. उन्‍होंने ना सिर्फ वापसी की, बल्कि इस साल वर्ल्‍ड चैंपियन भी बने.

हाल में उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ 20 महीने बाद टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी की और शतक लगाया. ऐसे में पंत के लिए उनका 27वां बर्थडे भी बेहद खास बन गया है. भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज पंत शुक्रवार को पूरे 27 साल के हो गए है. उन्‍हें पूरी दुनिया से जन्‍मदिन की बधाईयां मिल रही है. इस मौके पर पूर्व भारतीय दिग्‍गज खिलाड़ी युवराज सिंह पंत को सबसे अलग हटकर बर्थडे विश किया.

युवराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पंत की अनदेखी तस्‍वीरों की स्‍पाइडरमैन सॉन्‍ग के साथ मजेदार रील शेयर की. जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. युवराज ने पंत की काफी पुरानी तस्‍वीरों से लेकर मजेदार बयान और बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में मेहमान टीम की फील्डिंग सेट करने तक के वीडियो शेयर किए. उन्‍होंने इसी के साथ पंत के लिए एक पोस्‍ट भी लिखा और कहा- 

कमबैक किंग को जन्‍मदिन की बधाई. कड़ी मेहनत करो और निडर बने रहो. उम्‍मीद है कि आने वाला साल आपके लिए सफलता का साल होगा.

दिसंबर 2022 में रुड़की के पास पंत की कार का एक्‍सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्‍हें सिर, बैक और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं. उन्‍हें कई सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था. जिसके बाद उन्‍होंने साल 2024 आईपीएल से प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी. इसके बाद उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से टीम इंडिया में वापसी की और वर्ल्‍ड चैंपियन बने. अगस्‍त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और सितंबर में बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी की.