युवराज सिंह के पिता योगराज ने रखी बड़ी मांग, कहा- मिल्खा सिंह को दिया जाए भारत रत्न

युवराज सिंह के पिता योगराज ने रखी बड़ी मांग, कहा- मिल्खा सिंह को दिया जाए भारत रत्न
SJFI के कार्यक्रम में मिल्खा सिंह के बेटे जीव मिल्खा संग योगराज सिंह

Story Highlights:

Milkha Singh : मिल्खा सिंह को भारत रत्न से नवाजा जाए

Milkha Singh : युवराज के पिता योगराज सिंह ने रखी मांग

Milkha Singh : भारतीय क्रिकेट स्टार और वर्ल्ड चैंपियन युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बड़ी मांग रखी. चंडीगढ़ में शनिवार को स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SJFI) के कार्यक्रम में दिवंगत मिल्खा सिंह को याद करते हुए उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया. जिसमें चीफ गेस्ट के तौरपर मौजूद योगराज सिंह ने कहा कि मिल्खा सिंह को भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए.

 

जीव मिल्खा सिंह हुए इमोशनल 


वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद मिल्खा सिंह के बेटे जीव मिल्खा सिंह ने कहा कि वह आज काफी इमोशनल हैं. SJFI द्वारा पिता जी को दिए गए सम्मान को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. कोविड के समय मैंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया और मैं इतना निराश हो गया था कि मैंने गोल्फ छोड़ने का फैसला कर लिया था. बाद में मैंने अपना मन बदला और सोचा कि मैं खेलना जारी रखूंगा और उनके लिए जीतने की पूरी कोशिश करूंगा. बता दें कि जीव वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग के टॉप-100 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय गोल्फर हैं.

 

अब पीटी उषा को भी करेंगे सम्मानित 


इस कार्यक्रम में SJFI के सचिव प्रशांत केनी और कोषाध्यक्ष पार्थ चक्रवर्ती भी उपस्थित थे, जिसकी मेजबानी पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की. SJFI का एक और कार्यक्रम रविवार को नई दिल्ली में होगा जहां उड़न परी के नाम से फेमस पीटी उषा को भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा.

 

ये भी पढ़े :- 

U-19 World Cup Semifinal Schedule : भारत-पाकिस्तान की टीमें पहुंची सेमीफाइनल, जानें कब और किससे होगा मुकाबला

India A vs England Lions : शुभमन गिल के साथी ने शतक से इंग्लैंड को खदेड़ा, 403 रन का टारगेट देकर जीत से 8 कदम दूर इंडिया

IND vs ENG: बुमराह की टांग तोड़ने वाली यॉर्कर का शिकार हुआ अंग्रेज बल्लेबाज, रफ्तार इतनी तेज, बाहर आ गए दोनों स्टम्प्स, VIDEO