इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है जिसमें टीम इंडिया ने धमाकेदार बैटिंग कर स्कोरबोर्ड पर 220 रन टांग दिए हैं. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के शानदार पारी की बदौलत इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा. सचिन ने 30 गेंदों पर 42 और युवराज ने 30 गेंदों पर 59 रन ठोके.
छा गए सचिन और युवराज
भारतीय बैटिंग की बात करें तो अंबाती रायडू और कप्तान सचिन तेंदुलकर ने पारी की शुरुआत की. लेकिन रायडू को स्टीव ओ कीफ ने सिर्फ 5 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद क्रीज पर पवन नेगी आए लेकिन वो भी जेवियर डोहर्टी की गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि सचिन को फिर अपने जिगरी दोस्त युवराज सिंह का साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कूटना शुरू कर दिया. 62 के कुल स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा था लेकिन युवराज और सचिन ने टीम के स्कोर को 109 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि सचिन तेंदुलकर अपने अर्धशतक से चूक गए और 42 रन बनाकर आउट हो गए.
सचिन को बेन हेल्फेनहॉस ने आउट किया. सचिन ने 7 चौके लगाए और 140 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. दूसरे छोर से युवराज का बल्ला चलता रहा और इस बल्लेबाज ने 30 गेंदों पर 7 छक्के और 1 चौके की मदद से 59 रन ठोके. युवराज ने 196.67 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.
इसके अलावा स्टुअर्ट बिनी ने 21 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए. जबकि यूसुफ पठान ने भी 10 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन ठोके. इरफान पठान के बल्ले से 7 गेंदों पर 19 रन निकले. इस तरह पूरी टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 220 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो बेन हेल्फनहॉस ने 1, स्टीव ओ कीफ ने 1, नाथन कूल्टर नाइल ने 1, जेवियर डोहर्टी ने 2, डेनियल क्रिस्चियन ने 2 विकेट लिए.
126 पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. शॉन मार्श ने 21 रन, बेन डंक ने 21, नाथन रियर्डन ने 21 और बेन कटिंग ने 39 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. टीम पर बड़े स्कोर का दबाब था जिसका नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 18.1 ओवरों में 126 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से शाहबाज नदीम ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की कमर तोड़ दी. इसके अलावा स्टुअर्ट बिनी ने 1, इरफान पठान ने 2 और पवन नेगी ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
'शाहिद अफरीदी ने मुझे मेरा धर्म बदलने के लिए कहा था', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप