'बाबर आजम घमंडी है या फिर शर्म आती है कि...', पूर्व कप्तान ने पाकिस्तानी स्टार को जमकर लगाई फटकार

'बाबर आजम घमंडी है या फिर शर्म आती है कि...', पूर्व कप्तान ने पाकिस्तानी स्टार को जमकर लगाई फटकार
Babar Azam (Photo-ICC)

Story Highlights:

बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में भी नाकाम हो रहे हैं.

बाबर आजम काफी समय से रनों के लिए जूझ रहे हैं.

जहीर अब्बास ने बाबर आजम को फटकार लगाई है.

बाबर आजम अभी बुरे दौर से गुजर रहे हैं और रनों की कमी का सामना कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने उन पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बाबर आजम खराब दौर से निकलने के लिए काम नहीं कर रहे हैं. वह या तो घमंडी हैं या फिर उन्हें पूर्व खिलाड़ियों से तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए मदद मांगने में शर्म आती है. 100 फर्स्ट क्लास शतक लगाने वाले अब्बास ने कहा कि बाबर को सीनियर खिलाड़ियों के साथ बैठकर बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि बाबर के साथ या तो ईगो का मसला है या फिर वह इतना शर्मीला है कि वर्तमान हालात में भी सीनियर्स से मदद नहीं मांग सकता.

जहीर अब्बास ने कहा कि इस तरह की कई घटनाएं है जब पाकिस्तानी और भारतीय खिलाड़ियों ने बुरे दौर से निकलने के लिए एक दूसरे से मदद ली थी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि 2016 में यूनुस खान ने मोहम्मद अजहरुद्दीन से बात की और फिर इंग्लैंड जाकर दोहरा शतक लगाया था. मुझे याद आता है कि किस तरह से अजहरुद्दीन ने 1989-90 के भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर मुझसे सलाह ली थी. वह रनों के लिए जूझ रहा था और मैंने उससे कहा कि अपनी बैटिंग ग्रिप बदलो. सईद अनवर ने सुनील गावस्कर ने मदद मांगी थी.

जहीर अब्बास ने बताया बाबर क्या गलती कर रहे

 

अब्बास का मानना है कि बाबर पहले खुले स्टांस के साथ खेला करते थे और अब उनका स्टांस बंद सा रहता है. उनके पास अभी गेंद की रफ्तार के हिसाब से ढलने के लिए बहुत कम वक्त होता है. अब्बास ने कहा, मुझे लगता है कि इसकी वजह से वह शॉट्स को टाइम नहीं कर पाता और जल्दी आउट हो जाता है.

दो साल से नहीं आई बाबर की इंटरनेशनल सेंचुरी

 

बाबर अभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बडे़ बल्लेबाज हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनके रन नहीं आ रहे. उन्होंने आखिरी बार 2023 एशिया कप में नेपाल के खिलाफ इंटरनेशनल शतक लगाया था. अभी पाकिस्तान सुपर लीग में वे पेशावर जल्मी के लिए खेल रहे हैं और यहां दो बार सस्ते में आउट हो चुके हैं.