संजू सैमसन फैंस के लिए खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 के बीच मैदान पर उतरने जा रहा है बल्लेबाज, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच

संजू सैमसन फैंस के लिए खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 के बीच मैदान पर उतरने जा रहा है बल्लेबाज, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच
संजू सैमसन वापसी के लिए तैयार

Story Highlights:

सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी की वापसी हो चुकी हैसंजू सैमसन भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे16 अक्टूबर को खेला जाएगा पहला मैच

भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है और हर फैन की नजर फिलहाल इसी टूर्नामेंट पर है. टीम इंडिया धांसू प्रदर्शन कर रही है और अब तक जीत की हैट्रिक लगा चुकी है.लेकिन इन सबके कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं हो पाया और फिलहाल वो कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं. इन्हीं में एक खिलाड़ी संजू सैमसन हैं. लेकिन अब इस खिलाड़ी के फैंस के लिए खुशखबरी है. संजू सैमसन मैदान पर उतरने जा रहे हैं. टी20 फॉर्मेट में सैमसन की वापसी होने जा रही है.

16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सईद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेला जाना है. टीमों को 5 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. इसमें तीन ग्रुप्स में 8 टीमें और दो में 7 टीमें होंगी. ग्रुप स्टेज के बाद चार टीमें राउंड ऑफ 16 खेलेंगी. इसके बाद जीत दर्ज करने वाली दो टीमें 6 और टीमों के साथ क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगी. फाइनल मुकाबला 5 नवंबर को मोहाली में होगा.

इस टूर्नामेंट में संजू सैमसन भी खेलेंगे और केरल की कप्तानी करेंगे. एशियन गेम्स गोल्ड मेडल विजेता टीम के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा भी इस टूर्नामेंट में एक्शन में दिखेंगे.

 

कब और कहां देखें टूर्नामेंट?

 

बता दें कि सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है जो 5 नवंबर तक चलेगी. फैंस सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी को स्पोर्ट्स 18 पर देख पाएंगे. वहीं अगर आप फोन पर देखना चाहते हैं तो आप सभी 135 मैचों को जियो सिनेमा ऐप पर देख पाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारत से हार के बाद 1495 किमी दूर पाकिस्तान ने बाबर आजम का कैसे और कहां मनाया जन्मदिन, PCB ने जारी किया VIDEO

ENG vs AFG : अफगान स्पिनरों के आगे अंग्रेजों ने दिल्ली में टेके घुटने, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर किया बड़ा उलटफेर