आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam Birthday) की टीम को सात विकेट से करारी हार मिली. इस हार के कुछ समय बाद ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का जन्मदिन आ गया. ऐसे में जन्मदिन से पहले पाकिस्तान को मिलने वाली हार से उनकी टीम ने अहमदाबाद के बजाए करीब 1495 किमी दूर बेंगलुरु में जाकर सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया.
बाबर ने टीम के साथ मनाया जन्मदिन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 अक्टूबर 2023 को अपना 29वां जन्मदिन मनाने वाले बाबर आजम का एक बेहद ही शानदार वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने भारत से मिलने वाली हार को भुलाकर कप्तान बाबर के जन्मदिन का केक काटा. बाबर आजम इस वीडियो में केक काटते नजर आ रहे हैं और फिर टीम के सभी खिलाड़ियों ने केक खाकर बाबर का शानदार अंदाज में बेंगलुरु के होटल में जश्न मनाया.
अब पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना
पाकिस्तान टीम की बात करें तो भारत के सामने उनकी पूरी टीम 191 रनों पर समेट दिया. इसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के से 86 रनों की तूफानी पारी खेल डाली. जिससे भारत ने पाकिस्तान को महामुकाबले में सात विकेट से बुरी तरह 117 गेंद पहले ही हराया. इस तरह सात विकेट से मिलने वाली हार से पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में पिछले दो मैचों से जारी विजयी अभियान थम गया. पाकिस्तान की टीम अब पहले से ही दो मैच हार चुकी ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. इन दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला बेंगलुरु में 20 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-