दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में सोमवार (23 अक्टूबर) को तमिलनाडु को तहस-नहस कर दिया और 124 रन से पीट दिया. लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए और तमिलनाडु को 67 रन पर ढेर कर दिया. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर191 रन का स्कोर बनाया था. ओपनर प्रियांश आर्य ने 47 गेंद में चार चौकों और सात छक्कों से 81, आयुष बडोनी ने 21 गेंद में 41 रन की पारियां खेली. तमिलनाडु को पहली बार इस टूर्नामेंट में 100 रन से ऊपर के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. यह पांच मैच में दिल्ली की चौथी जीत रही तो तमिलनाडु के नाम चार मैच में दो जीत व एक हार है. दिल्ली ग्रुप ई में सबसे ऊपर है तो तमिलनाडु चौथे पायदान पर है.
तमिलनाडु के पास विजय शंकर, साई सुदर्शन, बाबा अपराजित, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, साई किशोर, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप सेन जैसे बड़े नाम थे लेकिन दिल्ली के आगे इनमें से कोई भी मुकाबला नहीं कर सका. बॉलिंग में उसके बॉलर्स की जमकर कुटाई हुई तो बल्लेबाज भी बड़े लक्ष्य के आगे सरेंडर कर बैठे. केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. गेंदबाजी में सात नाम आजमाए गए लेकिन वहां पर भी निराशा ही मिली.
प्रियांश की ताबड़तोड़ बैटिंग
सुंदर ने टॉस जीतने के बाद दिल्ली को बल्लेबाजी करने को कहा. अनुज रावत (6) सस्ते में निपट गए और चक्रवर्ती के शिकार बने. लेकिन 22 साल के प्रियांश ने आक्रामक रुख अपनाया और धमाकेदार अंदाज में रन बनाए. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान यश धुल (36) के साथ 78 रन की साझेदारी की. प्रियांश ने 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन चक्रवर्ती ने ऐसा होने नहीं दिया. आखिरी ओवर्स में बडोनी और हिम्मत सिंह (21) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. बडोनी की पारी में चार चौके व दो छक्के शामिल रहे तो हिम्मत ने 15 गेंद खेलकर दो चौके लगाए. तमिलनाडु के लिए चक्रवर्ती ने दो तो संजय यादव ने एक विकेट लिया.
तमिलनाडु का बैटिंग में सरेंडर
इसके जवाब में तमिलनाडु शुरुआत से ही दबाव में आ गया. इशांत शर्मा और नवदीप सैनी ने कसी हुई बॉलिंग की और एक-एक विकेट चटकाया. जैसे ही सुयश शर्मा बॉलिंग के लिए आए उसके बाद तो पूरी तरह से दिल्ली छा गई. टीम का स्कोर दो विकेट पर 31 रन से सात विकेट पर 47 रन हो गया. यानी 16 रन में पांच विकेट गिर गए. हरि निशांत (19) और शाहरुख खान (17) ही दहाई के पार जा सके.
कौन हैं सुयश शर्मा
20 साल के सुयश जबरदस्त बॉलिंग कर रहे हैं. इस मैच से पहले उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ 13 रन देकर पांच, नगालैंड के सामने 18 पर दो और कर्नाटक के खिलाफ 20 रन देकर एक शिकार किया था. इस तरह चार मैच में वे 12 विकेट चटका चुके हैं. वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. आईपीएल 2023 से ही वे सुर्खियों में आए थे.
ये भी पढ़ें
Bishan Singh Bedi Death: जब अंपायर की नाइंसाफी के चलते बिशन सिंह बेदी ने पाकिस्तान की झोली में डाल दी थी जीत
'फ्री हिट पर भी सिक्स नहीं मार पाता', 'कहीं दफन हो जाऊं', रमीज राजा ने कमेंट्री में बाबर आजम और पाकिस्तानी टीम का बनाया मजाक