Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय ओपनर का लंबी खामोशी के बाद गरजा बल्ला, सिर्फ 42 गेंदों में जड़ डाला विस्फोटक शतक

Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय ओपनर का लंबी खामोशी के बाद गरजा बल्ला, सिर्फ 42 गेंदों में जड़ डाला विस्फोटक शतक
अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक

Highlights:

अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक

42 गेंदों में 100 रन पूरे

लंबे इंतजार के बाद चला बल्‍ला

पंजाब के सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने रांची के मैदान पर कोहराम मचा दिया. उन्‍होंने सैयद मुश्‍ताक अली (Syed Mushtaq Ali Trophy) ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में पंजाब की तरफ से आंध्र प्रदेश के खिलाफ तूफानी शतक ठोका. उन्‍होंने 51 गेंदों पर 112 रन बनाए. इस दौरान 9 चौके और 9 छक्‍के लगाए. अभिषेक ने शतक तो महज 42 गेंदों में ही पूरा कर लिया था. 100 तक पहुंचने के लिए उन्‍होंने 44 गेंदों में 8 चौके  और 9 छक्‍के लगाए थे. इस मुकाबले में सिर्फ अभिषेक ही नहीं गरजे, बल्कि अनमोलप्रीत ने भी खूब रन उड़ाए. उन्‍होंने 26 गेंदों में 87 रन बनाए.  दोनों की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब  ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 275 रन बनाए. 

 

पंजाब की टीम पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी. अभिषेक ने पहली गेंद से अटैकिंग बल्‍लेबाजी की. उन्‍हें दूसरे छोर पर प्रभसिमरन सिंह का बूखबी साथ मिला. दोनों के बीच 93 रन की पार्टनरशिप हुई. प्रभसिमरन के आउट होने के बाद पंजाब की पारी थोड़ी लड़खड़ाई और दूसरा विकेट 146 रन पर ही गिर गया. इसके अभिषेक को अनमोलप्रीत का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पारी को 16 ओवर तक 208 रन पर पहुंचा दिया. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

बिगड़ गई थी लय

 

अभिषेक के आउट होने के बाद अनमोलप्रीत ने जिम्‍मेदारी संभाली. उनके रूप में पंजाब को 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. इसके बाद सनवीर ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लेकर पंजाब को 275 रन तक पहुंचाया. अभिषेक की बात करें तो एक फिर से फॉर्म में लौट आए हैं. जुलाई में इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में पाकिस्‍तान ए के खिलाफ तूफानी फिफ्टी लगाने के बावजूद वो इंडिया ए को जीत नहीं दिला पाए थे. उस हार के बाद से ही उनका प्रदर्शन भी गिर गया था. उस हार के बाद अभिषेक पहली बार 50 रन से ऊपर पहुंच पाए.

 

ये भी पढ़ें

 

IND vs PAK: भारत से हार के बाद पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स में रार, बाबर आजम की कप्‍तानी पर 'झगड़ा'

पाकिस्‍तान की मेहमाननवाजी, वर्ल्‍ड कप क्‍वालिफायर खेलने आई टीम, ट्रक में कबाड़ की तरह भरकर होटल पहुंचाया सामान

IND vs PAK मैच पर पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर के विवादित बयान पर ICC से आया रिएक्शन, कहा- रिव्यू करेंगे