क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के हाथों शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान पहले ही बुरी तरह ट्रोल हो रहा है. अब फुटबॉल की वजह से पाकिस्तान ट्रोल होने लगा. सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिससे साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तान किस तरह से इंटरनेशनल प्लेयर्स की मेहमाननवाजी करता है. दरअसल पाकिस्तान में फीफा वर्ल्ड कप 2026 के एशियन क्वालिफायर का मुकाबला खेला गया. क्वालिफायर खेलने बीते दिनों कंबोडिया की टीम पाकिस्तान पहुंची. पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन ने कंबोडिया की टीम को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए बस के साथ एक मिनी ट्रक भी भेजा, जिसमें प्लेयर्स का कीमती सामान कबाड़ की तरह भरकर होटल तक पहुंचाया गया.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कलीमुल्लाह खान ने फेडरेशन को सुनाते हुए कहा कि ये कोई फ्रेंडली मैच नहीं है. फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर है और पाकिस्तान के लिए बड़ा इवेंट है. वो उस गाड़ी के भी खिलाफ है, जो प्लेयर्स को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर गई थी. कलीमुल्लाह ने कहा कि वो ये देखकर दुखी हैं कि फ्लाइट के लंबे सफर के बाद प्लेयर्स को अपना सामान भी खुद ही रखना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK मैच पर पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर के विवादित बयान पर ICC से आया रिएक्शन, कहा- रिव्यू करेंगे