DSP सिराज को सलाम : प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद जूनियर खिलाड़ी के लिए जानिए क्या किया?

DSP सिराज को सलाम : प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद जूनियर खिलाड़ी के लिए जानिए क्या किया?
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद सिराज

Story Highlights:

हैदराबाद ने मुंबई को नौ विकेट से हराया

सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

टी20 टीम इंडिया से बाहर चलने वाले सिराज ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया. भारत में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सिराज ने मुंबई के खिलाफ तीन विकेट झटके. जिसके चलते हैदराबाद ने मुंबई को नौ विकेट से हराया और सिराज को बाद में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. लेकिन सिराज ने इसे जूनियर खिलाड़ी तन्मय अग्रवाल को समर्पित कर सभी का दिल जीत लिया. सभी फैंस सोशल मीडिया में DSP सिराज के इस कदम को सैल्यूट कर रहे हैं.

सिराज ने क्या किया ?

सिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अपने अवॉर्ड को तन्मय अग्रवाल को समर्पित किया. सिराज ने तन्मय को बुलाकर उनके साथ तस्वीर खिंचवाई और उनके इस कदम की चारों तरफ सराहना हो रही है. सिराज अब रविवार को होने वाले सुपर लीग के दूसरे मैच में राजस्थान के खिलाफ कहर बरपाने की तैयारी करेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2026 के ऑक्शन में RTM कार्ड का इस्तेमाल होगा या नहीं? जानें ये नियम

Year Ender 2025 : रोहित-विराट सहित किन-किन खिलड़ियों ने लिया संन्यास, देखें लिस्ट