सरफराज खान 2 साल बाद अपना पहला टी20 मैच खेल रहे थे. ऐसे में इस बैटर ने धमाकेदार वापसी की और सिर्फ 47 गेंदों पर शतक ठोक दिया. 28 साल के सरफराज ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2023 नवंबर में खेला था. ऐसे में असम के खिलाफ सरफराज नंबर 3 पर बैटिंग के लिए उतरे और कमाल कर दिया. दोनों टीमों के बीच ये मैच लखनऊ में खेला गया जिसमें शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट गंवा 220 रन ठोके.
शतक से चूके इशान किशन
वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक और बैटर का जलवा देखने को मिला है. इशान किशन ने चौथे एलीट ग्रुप डी मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ 50 गेंदों पर 93 रन ठोके लेकिन वो शतक से चूक गए. इशान ने ओपनिंग की और 11 चौके और 3 छक्के लगाए. इशान भारत के लिए साल 2023 से नहीं खेल रहे हैं. बता दें कि झारखंड के तीसरे लीग मैच में इशान ने 50 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के लगाए थे. ऐसे में उनके पास बैक टू बैक शतक ठोकने का मौका था लेकिन वो चूक गए.
पडिक्कल ने भी ठोका शतक
देवदत्त पडिक्कल ने भी तमिलनाडु के खिलाफ कर्नाटक के लिए शतक शतक. मयंक अग्रवाल की कप्तानी में उन्होंने 46 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली. इसका नतीजा ये रहा कि कर्नाटक की टीम ने जीत हासिल कर ली. पडिक्कल ने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए.

