Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: वेन्यू से लेकर फॉर्मेट तक, जानिए कैसा है टीमों और ग्रुप्स का पूरा गणित

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: वेन्यू से लेकर फॉर्मेट तक, जानिए कैसा है टीमों और ग्रुप्स का पूरा गणित
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025

Story Highlights:

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 26 नवंबर से हो रही है

फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को होगा

कुलदीप यादव ने वो कर दिखाया जो पूरी सीरीज में कोई भारतीय बैटर नहीं कर पाया

एलीट ग्रुप की 32 टीमों को चार हिस्सों (A, B, C, D) में बांटा गया है. पिछले साल की चैंपियन मुंबई ग्रुप A में है.

इस बार टूर्नामेंट में कई बड़े स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी खेलेंगे. संजू सैमसन केरल की टीम की कप्तानी करेंगे. हार्दिक पंड्या अपनी चोट से ठीक होकर वापसी कर रहे हैं. इशान किशन, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे कई बड़े खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, क्योंकि ये खिलाड़ी अभी भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

इस बार का नया फॉर्मेट

सभी 38 टीमों को 5 ग्रुप में बांटा गया है:

फॉर्मेट

पहले चरण में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. इसके बाद एलीट के चारों ग्रुप से टॉप-2 टीमें (कुल 8 टीमें) सुपर लीग में पहुंचेंगी. सुपर लीग में ये 8 टीमें दो ग्रुप में बंटेंगी और फिर राउंड-रॉबिन खेलेंगी. दोनों सुपर लीग ग्रुप की नंबर-1 टीम फाइनल खेलेगी. इस बार क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल नहीं होंगे. पुराना सुपर लीग फॉर्मेट वापस लाया गया है.

ग्रुप इस प्रकार हैं

एलीट ग्रुप A: मुंबई, विदर्भ, आंध्र, केरल, रेलवे, असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा

एलीट ग्रुप B: मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार

एलीट ग्रुप C: बड़ौदा, बंगाल, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, सर्विसेज, पुड्डुचेरी

एलीट ग्रुप D: दिल्ली, सौराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, त्रिपुरा

प्लेट ग्रुप: मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम

शेड्यूल और मैदान

- लीग मैच: 26 नवंबर से 8 दिसंबर 2025 तक

- सुपर लीग और फाइनल: 12 से 18 दिसंबर 2025 तक

- शहर: लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता

- फाइनल: अभी तय नहीं

इस सीजन के बड़े बदलाव

- प्लेट ग्रुप शुरू किया गया है. पिछले सीजन में सबसे नीचे रही 6 टीमें इस बार प्लेट ग्रुप में हैं.

- क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल हटा दिए गए हैं.

- पाइंट्स बराबर होने पर नेट रन रेट से फैसला होगा.

- अगले साल सिर्फ एक टीम को प्लेट से एलीट ग्रुप में प्रमोशन मिलेगा.

क्यों है यह टूर्नामेंट खास?

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारतीय क्रिकेटरों के लिए बहुत अहम है. यहां अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल की बड़ी टीमों से कॉन्ट्रैक्ट और कई बार टीम इंडिया में जगह भी मिल जाती है. इस बार नया फॉर्मेट और ज्यादा रोमांचक मुकाबले लाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच 26 नवंबर से शुरू हो रहा है. क्रिकेट फैंस के लिए यह सीजन बहुत मजेदार होने वाला है.

'पंत अगर सही शॉट खेलते तो...',यानसन का भारतीय स्टार के शॉट सेलेक्शन पर बड़ा बयान