त्रिपुरा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 8 दिसंबर को कर्नाटक को सुपर ओवर में मात दी. अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में कप्तान मणिशंकर मुरासिंह के शानदार खेल के दम पर त्रिपुरा ने कर्नाटक जैसी बड़ी टीम का शिकार किया. उसने पहली बार इस टीम के खिलाफ जीत हासिल की है.
कर्नाटक ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 197 रन का स्कोर बनाया. ओपनर बीआर शरत 20 गेंद में 44 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ 34 गेंद में 57 रन की पार्टनरशिप की. इससे कर्नाटक ने पावरप्ले में आक्रामक आगाज किया. मयंक ने 29 रन की पारी खेली. उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 32, मैकनील नोरोन्हा ने 34 रन बनाए तो आर स्मरण ने 11 गेंद में 24 रन की पारी खेली. त्रिपुरा की तरफ से मुरासिंह व सारुक हुसैन ने दो-दो विकेट लिए.
त्रिपुरा की बैटिंग में क्या हुआ
त्रिपुरा को हनुमा विहारी (36) और श्रीदम पॉल (28) ने जोरदार शुरुआत दी. इन्होंने 32 गेंद में 65 रन जोड़ दिए. मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया जिससे त्रिपुरा का स्कोर छह विकेट पर 106 रन हो गया. लेकिन कप्तान मुरासिंह ने 35 गेंद में दो चौकों व छह छक्कों से 69 रन की पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. आखिरी गेंद पर जब दो रन चाहिए थे तब वे रन आउट हुए जिससे मैच टाई हो गया. कर्नाटक की तरफ से शुभांग हेगड़े और प्रवीण दुबे ने दो-दो विकेट लिए.
कर्नाटक-त्रिपुरा के सुपर ओवर में कैसे हुआ खेल
त्रिपुरा को सात में से दो ही मैच में जीत मिली और दोनों ही उसने बड़ी टीमों के खिलाफ जीते. कर्नाटक से पहले उसने दिल्ली को धूल चटाई थी.
IndiGo ने क्रिकेटर्स को मुसीबत में डाला, हर्षल का छूटा मैच, खिलाड़ी बसों से गए

