बाउंड्री के बाहर रखे किटबैग से टकराया खिलाड़ी, इसके बाद भी नहीं छोड़ा कैच, हैरान हो गए विराट! VIDEO वायरल

बाउंड्री के बाहर रखे किटबैग से टकराया खिलाड़ी, इसके बाद भी नहीं छोड़ा कैच, हैरान हो गए विराट! VIDEO वायरल
कैच लेने के दौरान जगबीर हुड्डा

Story Highlights:

विराट की पारी 69 रन पर समाप्त

बाउंड्री लाइन पर प्लेयर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के जारी सीजन में एक खिलाड़ी ने बेहतरीन कैच लेकर सभी का दिल जीत लिया. झारखंड से खेलने वाले विराट सिंह 69 रन पर खेल रहे थे, तभी उन्होंने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने वाले जगबीर हुड्डा ने शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया. उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विराट की पारी से झारखंड ने कितने रन बनाए ?

विराट सिंह की पारी इस शानदार कैच के साथ ही समाप्त हुई. उन्होंने 36 गेंद में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 69 रन बनाए. जबकि कुमार कुशाग्र ने 37 गेंद में 55 रन और रॉबिन मिंज ने भी 27 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 58 रन बनाए. इसके चलते झारखंड की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 215 रन का बड़ा टोटल बनाया. उनकी टीम पहले ही ग्रुप डी से सुपर लीग यान अगले राउंड में जगह बना चुकी है. अब राजस्थान को जीत के लिए 216 रन चेज करने होंगे.

ये भी पढ़ें :-