नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने महाराष्ट्र को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मंगलवार 16 नवंबर को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए. इसके जवाब में विदर्भ ने 17.5 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर ये मैच अपने नाम कर लिया. विदर्भ की ओर से यूं तो दो अर्धशतक लगे लेकिन जीत का हीरो एक ऐसा खिलाड़ी रहा जिसने महज चार गेंदों में ही पासा पलटकर रख दिया. 28 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने चार गेंदों पर 22 रन ठोककर विदर्भ की टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया और महाराष्ट्र की टीम को टूर्नामेंट से बाहर.
राहुल त्रिपाठी ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
दरअसल, महाराष्ट्र के लिए तीसरे नंबर पर उतरे राहुल त्रिपाठी ने 45 गेंदों पर शानदार 66 रनों की पारी खेली. इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले राहुल त्रिपाठी ने इस पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं ओपनर यश नाहर ने 25 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए. इन दोनों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज उपयोगी योगदान नहीं दे सका और महाराष्ट्र की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 157 रनों का स्कोर ही खड़ा कर सकी. विदर्भ के लिए यश ठाकुर ने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं अक्षय ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया.
जितेश शर्मा ने 7 गेंदों पर कूट दिए 28 रन
वैसे 158 रनों का लक्ष्य इतना भी आसान नहीं था. वो भी तब जब विदर्भ के ओपनर सिद्धेश वाथ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद अथर्व और कप्तान अक्षय वाडकर ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को संभाला. अथर्व ने 38 गेंदों की पारी में छह चौके जड़े और एक छक्का भी लगाया. उन्होंने 56 रन बनाए. वहीं कप्तान अक्षय ने 58 रनों की नाबाद पारी के लिए 47 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. हालांकि महफिल लूटने का काम जितेश शर्मा ने किया जिन्होंने सिर्फ 7 गेंदों पर 2 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन ठोककर टीम को जीत दिलाई. इनमें से उन्होंने लगातार चार गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका जड़कर 22 रन तो महज 4 गेंदों पर ही बना दिए थे. सबसे ज्यादा सुनील यादव को लूटा जिन्होंने 2.5 ओवरों में ही 42 रन खर्च कर दिए.