गौतम गंभीर को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह, T20 वर्ल्ड कप पर फोकस करने के लिए कहा

गौतम गंभीर को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह, T20 वर्ल्ड कप पर फोकस करने के लिए कहा
शशि थरूर को गौतम गंभीर का रिप्लाय काफी चर्चा में रहा. (PC: Getty)

Story Highlights:

शशि थरूर को गौतम गंभीर का रिप्लाय काफी चर्चा में रहा.

रहाणे ने गंभीर को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी.

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह मिली है और उन्हें यह सलाह दी है अजिंक्य रहाणे ने, जिनका मानना है कि गंभीर को वर्ल्ड कप खत्म होने तक सोशल मीडिया से जितना हो सके दूर रहना चाहिए. रहाणे ने यह राय सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ गंभीर की हालिया बातचीत के बारे में बात करते हुए दी. गौतम गंभीर ने उन लोगों की व्यंग्यात्मक आलोचना की थी, जो उनके अनुसार सोचते हैं कि कोच के पास "असीमित अधिकार" हैं. 

गंभीर और थरूर का सोशल मीडिया पोस्ट 

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप सात फरवरी से शुरू हो रहा है. थरूर ने गंभीर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पूर्व भारतीय ओपनर से नागपुर में मिले, जहां टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला T20I मैच खेला था. भारत ने यह मैच 48 रनों से जीता और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी, जिसकेा बाद थरूर ने X पर अपनी पोस्ट में कहा था कि नागपुर में अपने पुराने दोस्त @GautamGambhir के साथ एक अच्छी और खुलकर बातचीत का आनंद लिया, जो PM के बाद भारत में सबसे मुश्किल काम करने वाले इंसान हैं. लाखों लोग रोज उनके बारे में अंदाजे लगाते हैं लेकिन वह शांत रहते हैं और बिना डरे आगे बढ़ते हैं. उनकी शांत दृढ़ता और सक्षम नेतृत्व के लिए तारीफ. उन्हें आज से ही सभी सफलता की शुभकामनाएं. 

जिस पर गंभीर ने जवाब देते हुए कहा कि बहुत-बहुत धन्यवाद डॉ @शशि थरूर! जब सब कुछ शांत हो जाएगा, तो एक कोच की कथित असीमित अथॉरिटी के बारे में सच्चाई और लॉजिक साफ हो जाएगा. तब तक मुझे इस बात पर मजा आ रहा है कि मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है, जो सबसे अच्छे हैं. 

नहीं रहे BCCI के पूर्व अध्यक्ष, भारत को दिलाई थी 1987 वर्ल्ड कप की मेजबानी