आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज फरवरी माह में होने वाला है. वहीं, इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद का दौर जारी है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अपने देश की क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं भेजना चाहती है. इस बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बेबाक बयान देते हुए कहा कि बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर देना चाहिए.
हमारे लोगों के साथ पाकिस्तान में हो या फिर किसी भी देश में कुछ गलत होगा तो हम लोग खड़े रहेंगे. जिस देश में हमारी लोगों की निर्मम हत्या कर दी जाती है, उस देश से क्रिकेट खेलकर हमें क्या मिलेगा? हमें क्यों उनके साथ क्रिकेट खेलना है. बीसीसीआई को आईसीसी से बात करनी चाहिए और इस समय आईसीसी के जो अध्यक्ष (जय शाह) हैं, वे हमारी ही राजनीति से जुड़े हुए हैं. इसलिए कोई न कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए और बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर देना चाहिए. जिस देश में हमारे भारतीयों को इस तरह से मार दिया जाए, उन्हें बाहर रखना चाहिए.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का एक्शन, नजमुल इस्लाम को किया फाइनेंस कमेटी से बाहर
भारत-बांग्लादेश के बीच विवाद क्या है?
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के चलते बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया. आईपीएल 2026 सीजन के लिए 9.20 करोड़ की रकम से केकेआर में शामिल होने वाले बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई ने आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दी. इसके चलते केकेआर ने रहमान को रिलीज कर दिया, जो बांग्लादेश को हजम नहीं हुआ. इसके बाद, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के खिलाफ जिद पकड़ ली कि अब वे अपने देश की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं भेजेंगे और श्रीलंका में अपने सभी मैच खेलना चाहते हैं. इस पर आईसीसी अंतिम फैसला लेगी.
बांग्लादेश बोर्ड के खिलाफ उनके खिलाड़ियों ने छेड़ी जंग, डायरेक्टर का मांगा इस्तीफा

