EXCLUSIVE: मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किया गया तो बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप न खेलने का क्यों लिया फैसला? BCB उपाध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी

EXCLUSIVE:  मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किया गया तो बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप न खेलने का क्यों लिया फैसला? BCB उपाध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी
फारूक अहमद का कहना है कि अगर मुस्तफिजुर को सुरक्षा नहीं दी जा सकती तो यह पूरी बांग्लादेश टीम के लिए चिंता की बात है. (PC: india today/Getty)

Story Highlights:

बीसीसीआई ने केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के लिए कहा.

बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप न खेलने का फैसला लिया.

Bangladesh refusing to play T20 World Cup 2026 matches in India: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत न आने का फैसला कर लिया है और वह भारत से बाहर अपने वर्ल्ड कप मैच खेलना चाहता है. बांग्लादेश ने यह फैसला बीसीसीआई के उस आदेश के बाद लिया, जिसमें बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के सुपरस्टार ख‍िलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वॉड से रिलीज करने के लिए कहा. केकेआर ने भी इस पुष्ट‍ि कर दी है कि रहमान को रिलीज करने के लिए कहा गया है. जिसके बाद यह मामला बढ़ गया और बांग्लादेश ने इमरजेंसी मीटिंग में भारत में वर्ल्ड कप ना खेलने का फैसला लिया.

सरकार देती है बोर्ड को निर्देश

फारूक अहमद से जब पूछा गया कि IPL और वर्ल्ड कप दोनों अलग इवेंट हैं, फिर भी बांग्लादेश ने ऐसा फैसला क्यों लिया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान जारी किया और मुस्तफिजुर को सुरक्षा कारणों से KKR टीम से रिलीज़ करने के लिए कहा. शायद दोनों देशों के बीच तनाव की वजह से. इसी मामले से जुड़ा है कि बांग्लादेश टीम कोलकाता जाएगी. हमारा बोर्ड सरकार के अधीन है और सरकार का फैसला बहुत ज़रूरी है. हम अपनी मर्ज़ी से कोई फैसला नहीं ले सकते. सरकार बोर्ड को निर्देश देती है. उन्होंने क्रिकेट बोर्ड से उसी के अनुसार काम करने को कहा है. अगर मुस्तफिजुर के लिए कोई सुरक्षा समस्या है तो टीम कोलकाता और मुंबई भी जाएगी. इसलिए यह सरकार के लिए चिंता की बात है.

मुस्तफ़िज़ुर के मामले में राजनीति शामिल

अहमद का कहना है कि मुस्तफ़िज़ुर के मामले में राजनीति शामिल है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि भारत की तरफ से सुरक्षा का सवाल किसने उठाया. BCCI मुस्तफ़िजर को KKR से रिलीज़ करवाने में शामिल था. यह अब सिर्फ़ क्लब का मामला या राजनीतिक मामला नहीं रहा. फिर शायद भारत सरकार ने दखल दिया.इसलिए यह पूरी बांग्लादेश टीम के लिए चिंता की बात है.

बांग्लादेश टीम की सुरक्षा का मामला

T20 मैच में पहली बार दो रिटायर्ड आउट, धीमे बल्लेबाजों को बुलाया और मुकाबला टाई