भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटाने पर प्रतिक्रिया दी है. उसकी ओर से कहा गया है कि बांग्लादेश बोर्ड को पूरी तरह से सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया था लेकिन वे नहीं माने. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी. उन्होंने पाकिस्तान को हड़काते हुए कहा कि उसने बांग्लादेश को गुमराह किया और अब भी माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बांग्लादेश को भारत में नहीं खेलने की जिद पर अड़े रहने के बाद वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया.
राजीव शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'बांग्लादेश की बात करें तो हमने तो चाहा था कि वह खेले. हमने पूरा भरोसा दिया था कि उन्हें पूरी सिक्योरिटी दी जाएगी. कहीं किसी किस्म की समस्या नहीं होगी. पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी. लेकिन उनका फैसला रहा कि हम यहां नहीं खेलेंगे. टीम नहीं भेज सकते. हमारी सरकार कह रही कि टीम नहीं भेज सकते. हम तो सिर्फ कोलंबो में ही खेलेंगे. पूरे शेड्यूल को आखिरी समय पर बदलना बहुत मुश्किल काम है. यह उनका फैसला था. इसलिए आईसीसी को स्कॉटलैंड को लाना पड़ा. यह तो बांग्लादेश को सोचना चाहिए था. उन्हें खेलना चाहिए था. हम तो यही चाहते थे कि वे खेलें.'
'पाकिस्तान ने बांग्लादेश को उकसाया'
बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान इस मामले में कूद पड़ा. उसने कहा कि वह सरकार से मंजूरी मिलने पर ही अपनी टीम भेजेगा. इस मसले पर शुक्ला ने कहा कि वह बेवजह इस मामले में शामिल हो रहा है. उन्होंने कहा, 'उसने झूठे तरीके से बांग्लादेश को चढ़ाया. उन्हें पुदीने के झाड़ पर चढ़ा दिया. उन्हें उकसाने में बड़ा रोल पाकिस्तान का रहा. पाकिस्तान को यह सब नहीं करना चाहिए. पाकिस्तान ने बांग्लादेशियों के साथ क्या ज्यादती की है यह पूरी दुनिया जानती है, बांग्लादेशी जानते हैं. उन पर खूब ज्यादती की तब वह अलग मुल्क बना था. अब वह उनके हमदर्द बनने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं. यह गलत है.'

