T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर का रिटायरमेंट से यू-टर्न, अब टाइटल जिताना है लक्ष्य

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर का रिटायरमेंट से यू-टर्न, अब टाइटल जिताना है लक्ष्य
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली

Story Highlights:

ICC T20 World Cup 2026 का आगाज 7 फरवरी से

मोईन अली ने रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज अगले माह 7 फरवरी से होना है. इससे ठीक पहले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने रिटायरमेंट से यू-टर्न लिया है और वह घरेलू क्रिकेट में इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट लीग खेलते नजर आएंगे. इसके लिए अली ने यॉर्कशर क्लब से करार किया है, जिसमें वह साल 2027 तक इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

मुझे टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशर की टीम में शामिल होने की काफी खुशी है. इस क्लब का गौरवशाली इतिहास है और यह मुझे काफी आकर्षित करता है. टीम में काफी टैलेंट है और मेरे लिए यह अनुभव बेहद रोमांचक होगा.

यॉर्कशर अभी तक नहीं जीती खिताब 


यॉर्कशर की टीम अब तक टी20 ब्लास्ट का खिताब नहीं जीत सकी है और पिछले साल नॉर्थ ग्रुप में 9 टीमों में से आठवें स्थान पर रही थी. क्लब ने ऑफ-सीजन के दौरान डेविड मालान को ग्लूस्टरशर और जॉर्डन थॉम्पसन को वार्विकशर के लिए खो दिया. इसके अलावा क्लब ने ऑस्ट्रेलिया के सैम व्हाइटमैन और एंड्रयू टाई को टीम में शामिल किया है. वहीं नवीन-उल-हक और लॉगन वैन बीक के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट किया गया है.

U19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर 6 टीमें, पाकिस्तान पर भी संकट!

मोईन अली का कैसा है आईपीएल करियर ?


मोईन अली की बात करें तो उन्होंने अभी तक आईपीएल से संन्यास नहीं लिया है. साल 2018, 2019 और 2020 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रहे. इसके बाद 2021 से 2024 तक वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में शामिल रहे. इस दौरान अली दो बार (2021 और 2023) आईपीएल चैंपियन बने. वहीं उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए साल 2025 का सीजन खेला, लेकिन टीम ने 2026 सीजन के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया.

मोईन अली अब पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी खेलते नजर आएंगे. आईपीएल में उन्होंने अब तक 73 मैचों में 1167 रन बनाए हैं और उनके नाम 41 विकेट दर्ज हैं.