आईसीसी ने बांग्लादेश के 100 से ज्यादा पत्रकारों को वीजा देने से मना कर दिया है जिसके बाद एक और विवाद खड़ा हो गया है. बांग्लादेश की टीम ऑफिशियल तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश ने भारत में सिक्योरिटी के चलते खेलने से मना कर दिया जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें बाहर कर दिया. आईसीसी ने अंत में कहा कि बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड की टीम आएगी जो ग्रुप सी में एंट्री करेगी. इस ग्रुप में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, नेपाल और इटली की टीमें हैं.
क्या बोले बांग्लादेशी पत्रकार
बांग्लादेशी पत्रकार राणा अब्बास ने कहा कि, ऐसा कभी नहीं हुआ है. बांग्लादेश के पत्रकारों ने आईसीसी इवेंट साल 1999 से कवर करना शुरू किया है. इसमें भारत और पाकिस्तान के मैच भी शामिल हैं. ऐसे में अब तक कभी भी पत्रकारों को नहीं रोका गया है. आईसीसी इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जो गलत है.
बता दें कि बांग्लादेशी पत्रकार आईसीसी इवेंट को साल 1999 से कवर कर रहे हैं. कई 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी आए थे.
क्या होता है मीडिया एक्रेड?
बता दें कि किसी भी पत्रकार के लिए मीडिया एक्रिडिएशन बेहद जरूरी होता है. ये किसी भी पत्रकार की पहचान है. इससे मीडियो बॉक्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस और बाकी चीजों में जाने का मौका मिलता है. हर आईसीसी इवेंट से पहले ऐसा होता है.

