न्यूजीलैंड की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है. ये टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू हो रहा है. 27 साल के बेन रविवार को मुंबई में टीम से जुड़ेंगे. वहीं टीम को 5 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलना है.
कौन हैं बेन सीयर्स?
बेन सीयर्स लगातार 140 किमी प्रति घंटे से गेंद फेंकते हैं. फायरबर्ड्स के पूर्व कोच ग्लेन पॉकनाल की उनपर सबसे पहले नजर पड़ी थी. सीयर्स इस दौरान 13 साल के थे और स्कूल का एक मैच खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने सभी को प्रभावित किया था. लेकिन इसके बाद सीयर्स को काफी इंजरी हुई. साल 2021 में उन्हें पहली बार न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया. इस दौरान डेब्यू पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लिए. सीयर्स उस परिवार से आते हैं जहां उनके पिता भी क्रिकेटर रह चुके हैं.
क्या बोले हेड कोच?
टीम के हेड कोच ने कहा कि, "बेन ने बहुत मेहनत की है वापसी करने में, और उसे अच्छा खेलते देखना वाकई खुशी की बात है.'' वॉल्टर ने आगे कहा कि," उन्होंने फायरबर्ड्स के साथ पूरा सुपर स्मैश खेला और राउंड-रॉबिन स्टेज में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. बेन ने 9 मैचों में 15 विकेट झटके. भारत में उनके साथ होना बहुत फायदेमंद होगा, खासकर अगर किसी को चोट लग जाए."
बता दें कि, न्यूजीलैंड ग्रुप D में है, जहां अफगानिस्तान, कनाडा, साउथ अफ्रीका और UAE उसके साथ हैं. टीम का पहला मैच 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ है.
सैमसन को 'VIP ट्रीटमेंट', कप्तान सूर्यकुमार यादव रास्ता खाली कराते आए नजर, Video

