Indian Team Selection: गंभीर के दो चहेते खिलाड़ियों में एक जगह के लिए मुकाबला, कौन मारेगा बाजी

Indian Team Selection: गंभीर के दो चहेते खिलाड़ियों में एक जगह के लिए मुकाबला, कौन मारेगा बाजी
gautam gambhir ajit agarkar (Photo: Getty)

Story Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में 15 में से 14 नाम तय माने जा रहे हैं.

शुभमन गिल के साथ संजू सैमसन का सेलेक्शन भी तय है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 20 दिसंबर को होना है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी भारतीय स्क्वॉड चुनेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चुनी जाने वाली टीम में 14 खिलाड़ी तय माने जा रहे हैं. एक स्थान के लिए सेलेक्टर्स के बीच माथापच्ची हो सकती है. यह सवाल शुभमन गिल और संजू सैमसन के बीच का नहीं है बल्कि रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक के सेलेक्शन से जुड़ा है. ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन अभी इनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है.

ऐसा कहा जा रहा है कि सेलेक्टर्स उन खिलाड़ियों को चुन सकते हैं जो एशिया कप 2025 में थे. ऐसा होने का मतलब होगा कि रिंकू और सुंदर में से किसी एक को बाहर जाना पड़ेगा. रिंकू एशिया कप की स्क्वॉड में थे जबकि सुंदर नहीं. इस लिहाज से रिंकू के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में होने की संभावना ज्यादा हो जाती है. सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रिंकू को नहीं चुना था. उनकी जगह सुंदर को लिया गया था. हालांकि उन्हें भी खेलने का मौका नहीं मिला.

रिंकू सिंह का क्यों हो सकता है सेलेक्शन

 

रिंकू का पलड़ा इस लिहाज से भी भारी हो सकता है कि सूर्या और शुभमन दोनों ही अभी फॉर्म में नहीं है. दोनों पिछले एक साल से टी20 इंटरनेशनल में रनों की कमी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में रिंकू को लिया जा सकता है जिससे कि टीम के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज रहे. वैसे भी भारत के पास कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिनर हैं. भारतीय कंडीशन के लिहाज से इतने स्पिनर काफी हो सकते हैं. इनके अलावा अभिषेक शर्मा भी बॉलिंग कर लेते हैं.

वाशिंगटन सुंदर का क्यों हो सकता है सेलेक्शन

 

सुंदर के पक्ष में यह बात जाती है कि वे ऑफ स्पिनर हैं. साथ ही कहीं पर भी बैटिंग कर सकते हैं. कुलदीप को बाहर रख कर उन्हें खिलाने से आठ नंबर तक बैटिंग हो जाती है. अगर तीनों स्पिनर्स में से कोई भी एक फॉर्म में नहीं रहा या चोटिल हुआ तब सुंदर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर काम आ सकते हैं. रिंकू और सुंदर दोनों ही हेड कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं. रिंकू उनके मेंटॉर रहते कोलकाता नाइट राइडर्स में खेले हैं तो सुंदर को गंभीर ने कोच बनने के बाद से लगातार तीनों फॉर्मेट में आजमाया है.