Ishan Kishan reaction: इशान किशन की आखिरकार टीम इंडिया में वापसी हो गई है. उन्हें शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्कवॉड में चुना गया है. दो साल बाद इशान को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टीम में चुन लिया. टीम में वापसी से इशान काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी वापसी पर एएनआई से बात करते हुए कहा कि वह काफी खुश हैं.
अनुशासनहीनता के चलते टीम से बाहर
दरअसल साल 2023 में तत्कालीन हेड कोच राहुल द्रविड़ और अगरकर के अंडर अनुशासनहीनता के चलते इशान को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है. इशान भारत के लिए पिछला मैच 28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. उसके बाद से ही वह टीम से बाहर थे.
मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण दौर
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद इशान ने माना कि उनके लिए वह दौर मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण था. इशान ने कहा कि जब उनका भारतीय टीम में सिलेक्शन नहीं हो रहा था तो उन्हें काफी बहुत बुरा लगा क्योंकि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन उन्होंने खुद से कहा कि अगर इस तरह के प्रदर्शन के बाद भी उनका सिलेक्शन नहीं होता है, तो शायद उन्हें और ज़्यादा मेहनत करनी होगी.इशान ने इसके बाद और ज्यादा मेहनत की और अब उसी मेहनत के दम पर टीम इंडिया में एंट्री करने का दरवाजा तोड़ दिया. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 10 मैचों में दो शतक समेत 517 रन बनाए थे.

