तमीम इकबाल को 'इंडियन एजेंट' कहने पर बांग्लादेश के बोर्ड पर भड़का उनका ही कप्तान शांतो, जमकर सुनाया

तमीम इकबाल को 'इंडियन एजेंट' कहने पर बांग्लादेश के बोर्ड पर भड़का उनका ही कप्तान शांतो, जमकर सुनाया
भारत के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद तमीम इकबाल

Story Highlights:

T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत-बांग्लादेश विवाद जारी

तमीम इकबाल को BCB अधिकारी ने 'इंडियन एजेंट' कहा

भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर विवाद ने चारों तरफ माहौल गरमा दिया है. इसी बीच बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल को उनके ही क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने “इंडियन एजेंट” कह दिया. इसके बाद बोर्ड अधिकारी को फैंस ने जमकर ट्रोल किया. अब बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी तमीम के समर्थन में सामने आए हैं और उन्होंने कहा कि बोर्ड के अधिकारियों से उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी.

यह बेहद दुख की बात है और किसी भी क्रिकेटर के बारे में ऐसा कमेंट नहीं किया जाना चाहिए. वह एक पूर्व कप्तान हैं और मेरी राय में बांग्लादेश के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्हें देखकर हम सभी बड़े हुए हैं. इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि क्रिकेट बोर्ड हमारा गार्जियन होता है. हमें उनसे सुरक्षा मिलने की उम्मीद होती है, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर मैं ऐसे कमेंट को स्वीकार नहीं कर सकता. गार्जियन हमेशा अपने बच्चों को सुधारने का काम करता है, लेकिन वह यह काम सबके सामने नहीं करता. यह बेहद निंदनीय कमेंट है और ऐसी चीज़ें स्वीकार नहीं की जाएंगी.

तमीम इकबाल ने क्या कहा था?

दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इस ज़िद पर अड़ी है कि वह अपनी क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं भेजना चाहती. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि बीसीसीआई द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किया जाना बांग्लादेश की बेइज़्ज़ती का मामला है. इस पूरे विवाद पर तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को चेताते हुए कहा था कि कोई भी फैसला सोच-समझकर लिया जाए और किसी बाहरी दबाव में आकर निर्णय न किया जाए, क्योंकि यह मामला बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य से जुड़ा हुआ है.

तमीम इकबाल को “इंडियन एजेंट” किसने कहा?

तमीम इकबाल के बयान के बाद, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को एक स्वतंत्र संस्था बताया था, बोर्ड का ही एक अधिकारी भड़क उठा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की वित्तीय समिति के चेयरमैन नजमुल इस्लाम ने एक फेसबुक पोस्ट में तमीम इकबाल को लेकर लिखा कि इस बार बांग्लादेश के लोगों ने अपनी आंखों से एक “भारतीय एजेंट” को सामने आते देखा है. नजमुल इस्लाम के इस बयान के बाद बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस और ज्यादा भड़क गए.

ये भी पढ़ें :-