दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की बहुत तारीफ की है. उन्होंने हार्दिक को आने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया. अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम की स्क्वॉड के बारे में बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने टीम पर बड़ा बयान दिया है.
पंड्या से डरती हैं विरोधी टीमें
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने हार्दिक के विरोधी टीम पर असर के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “जब हार्दिक बल्लेबाजी करने आते हैं तो विरोधी टीम को लगता है कि उन्हें जल्दी आउट करना होगा, वरना तीन-चार ओवर खेल गए तो मैच हार जाएंगे.” डिविलियर्स ने आगे कहा कि, गेंद हाथ में आने पर भी ऐसा ही लगता है. जैसे उनके हाथ में जादू है और वे साझेदारी तोड़ सकते हैं.”
हार्दिक ने हाल में क्या किया?
हार्दिक पंड्या की हाल की प्रदर्शन ने उनकी अच्छी छवि को और मजबूत किया है. घरेलू सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अपनी पहली लिस्ट ए सेंचुरी बनाई. बड़ौदा के लिए विदर्भ के खिलाफ उन्होंने 92 गेंदों पर 133 रन बनाए. इसमें 8 चौके और 11 छक्के शामिल थे. एक ओवर में उन्होंने 34 रन बनाए, जिसमें लगातार पांच छक्के और आखिरी गेंद पर चौका मारा. हाल ही में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा. तीन पारियों में उन्होंने 142 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 71 का रहा और स्ट्राइक रेट 186.84 का. इसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे.

