वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में भारत की हरमनप्रीत कौर अभी तक की सबसे सफल कप्तान रही है. उनके नेतृत्व में न केवल मुंबई इंडियंस की टीम दो बार विजेता बनी है बल्कि टूर्नामेंट के अब तक के इतिहास में सर्वाधिक मैच भी जीते हैं. हरमनप्रीत कौर डब्ल्यूपीएल में ऑस्ट्रेलिया के मेग लैनिंग पर भी भारी पड़ी हैं जिन्होंने सात आईसीसी ट्रॉफी जीत रखी है. डब्ल्यूपीएल 2026 से पहले जान लेते हैं कि कप्तानों का कैसा रिकॉर्ड रहा है.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई ने 2023 और 2025 में खिताब जीता. उनके नेतृत्व में तीन सीजन में इस टीम ने अभी तक 27 मैच खेले हैं और 19 जीते हैं. केवल आठ में ही हार मिली है. हरमनप्रीत का डब्ल्यूपीएल में जीत का प्रतिशत 70.37 है. यह सभी कप्तानों में सर्वाधिक है.
हरमनप्रीत कौर के बाद किस कप्तान का है नाम
हरमन के बाद ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग का नाम आता है जिन्होंने भी 27 डब्ल्यूपीएल मैचों में कमान संभाली है. इनमें से 17 में जीत मिली तो 10 में हार का सामना करना पड़ा. उनकी जीत का प्रतिशत 62.96 का है. दिलचस्प बात है कि लैनिंग के कप्तान रहते दिल्ली ने लगातार तीन सीजन में फाइनल में जगह बनाई लेकिन हर बार हार मिली. दो बार मुंबई और एक बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उसे खिताबी मुकाबले में हराया.
भारत की स्मृति मांधना डब्ल्यूपीएल की सफल कप्तानों में तीसरे नंबर पर हैं. उनकी कप्तानी में आरसीबी ने अभी तक 26 मुकाबले खेले हैं और इनमें से 11 जीते व 14 गंवाए. उनकी जीत का प्रतिशत 42.3 का है. उन्होंने एक बार खिताब जीता है.

