पाकिस्तान मूल के अमेरिकी गेंदबाज ने पहले भारत का VISA नहीं मिलने का किया दावा, फिर हटा दी पोस्ट

पाकिस्तान मूल के अमेरिकी गेंदबाज ने पहले भारत का VISA नहीं मिलने का किया दावा, फिर हटा दी पोस्ट
अली खान पाकिस्तान मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं. (pc: getty)

Story Highlights:

अली खान पाकिस्तान मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं.

अली इस समय कोलंबो में अमेरिका के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा हैं.

पाकिस्तान मूल के चार अमेरिकी क्रिकेटर अली खान, शायन जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और एहसान आदिल कोलंबो में भारतीय हाई कमीशन में तय अपॉइंटमेंट में शामिल होने के बाद आने वाले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने के लिए वीज़ा क्लियरेंस का इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले अली खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था कि उन्हें भारतीय वीजा नहीं दिया गया, मगर इसके कुछ देर बाद ही अली खान ने पोस्ट हटा दिया. क्रिक‍बज के अनुसार ICC के सोर्स का कहना है कि अपॉइंटमेंट से पहले सभी डॉक्यूमेंटेशन ठीक वैसे ही जमा किए गए थे जैसा कि ज़रूरी था.

भारत के ख‍िलाफ पहला मैच

USA को T20 वर्ल्ड कप 2026 के पहले दिन यानी 7 फरवरी को मुंबई में भारत के साथ खेलना है. इस समय कोलंबो में USA के ट्रेनिंग कैंप में बिजी अली ने मंगलवार को बिना कोई और जानकारी दिए इंस्टाग्राम पर वीजा नहीं मिलने की जानकारी दी. USA ने अभी तक T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि फाइनल 15 खिलाड़ी उन 18 खिलाड़ियों में से चुने जाएंगे जो श्रीलंका में कैंप में हैं.

कोहली और गंभीर क्या एक-दूसरे से बात नहीं करते? भारतीय कोच ने तोड़ी चुप्पी

ऐसा माना जा रहा है कि टीम का चुनाव USA का कोचिंग ग्रुप करेगा, जबकि टीम का एडमिनिस्ट्रेशन और लॉजिस्टिक्स ICC देख रहा है, जिसने पिछले साल के आखिर में USA क्रिकेट के सस्पेंशन के बाद यह ज़िम्मेदारी संभाली थी.

पाकिस्तान मूल के तीन खिलाड़ी यूएस कैंप में

बोर्ड की वीजा हासिल करने की ज़िम्मेदारी

पिछले सितंबर में ICC ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को बताया था कि T20 वर्ल्ड कप के को-होस्ट भारत और श्रीलंका के लिए वीजा हासिल करने की ज़िम्मेदारी संबंधित बोर्ड की होगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह कागजी कार्रवाई में मदद करेगा.USA के मामले में USAC के सस्पेंशन की वजह से यह ज़िम्मेदारी ICC की होगी.

टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका का शेड्यूल

2024 एडिशन में सुपर 8 में पहुंचने के बाद T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए डायरेक्ट एंट्री हासिल करने वाले यूएसए को ग्रुप A के अपने चार में से तीन मैच भारत में खेलने हैं. उनका पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन भारत के खिलाफ मुंबई में है, इसके बाद कोलंबो में पाकिस्तान (10 फरवरी) और फिर चेन्नई में नेदरलैंड्स (13 फरवरी) और नामीबिया (15 फरवरी) के खिलाफ होंगे.

ICC और BCB की मीटिंग,भारत से बाहर वर्ल्ड कप मैच खेलने की मांग पर बांग्लादेश अड़ा