T20 World Cup 2026 से बाहर होगा ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ खिलाड़ी! भारत के खिलाफ खेला था आखिरी टी20 मैच

T20 World Cup 2026 से बाहर होगा ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ खिलाड़ी! भारत के खिलाफ खेला था आखिरी टी20 मैच
पैट कमिंस (Photo: Getty)

Story Highlights:

पैट कमिंस जून 2024 के बाद से T20I मैच नहीं खेले हैं.

पैट कमिंस ने जुलाई 2025 में चोटिल होने के बाद एडिलेड टेस्ट से वापसी की थी.

कमिंस के अलावा जॉश हेजलवुड के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर सवालिया निशान है.

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो सकते हैं. वे हाल ही में पीठ की चोट से उबरे हैं. उन्होंने एडिलेड टेस्ट के जरिए वापसी की लेकिन अब एशेज के बाकी दो टेस्ट से बाहर हो गए. ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पैट कमिंस को खिलाने पर अभी फैसला नहीं कर पाया है. इस खिलाड़ी के खेलने पर अनिश्चिंतता के घने बादल मंडरा रहे हैं. इस टूर्नामेंट के लिए जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टी20 स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा.

बताया जाता है कि ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स और मेडिकल स्टाफ कमिंस की सेहत को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते. यह खिलाड़ी जुलाई में वेस्ट इंडीज दौरे पर चोटिल हुआ था और पांच महीने तक खेल से दूर रहा था. इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट में भी नहीं खेले. कमिंस ने एडिलेड में टेस्ट और सीरीज जीतने के बाद कहा था कि वह अगला टेस्ट नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि अब कमिंस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कमिंस की चोट पर क्या बताया

 

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा,

उसने अच्छी वापसी की. वह बाकी की सीरीज में अब हिस्सा नहीं लेगा और उनकी वापसी के आसपास ही हमने यह फैसला कर लिया था. हम थोड़ा जोखिम ले रहे थे और जिन लोगों को इस बारे में पता है वे जानते हैं कि किस तरह का जोखिम शामिल रहा. अब हमने सीरीज जीत ली है और यही लक्ष्य था. इसलिए आगे उसे और जोखिम में डालना और लंबे समय के लिए उसके खेलने को मुश्किल करने का हमारा कोई इरादा नहीं है. पैट भी इस बात को समझता है.

 

 

कमिंस ने आखिरी बार कब खेला था T20I मैच

 

मैक्डॉनल्ड ने कहा कि 23 दिसंबर को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर सेलेक्टर्स से बात की जाएगी. इस दौरान कमिंस को लेकर भी बात होगी. उनके खेलने को लेकर मेडिकल सलाह मांगी जाएगी. कमिंस पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल हैं. उनका इस फॉर्मेट में आखिरी इंटरनेशनल भारत के खिलाफ 24 जून 2024 को था.