Australia Squad for Melbourne Test: एशेज 2025-26 के मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड का ऐलान 23 दिसंबर को हो गया. कप्तान पैट कमिंस और दिग्गज स्पिनर नाथन लायन इस मुकाबले से बाहर हो गए. 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन और युवा स्पिनर टॉड मर्फी को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच टेस्ट की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है.
रिचर्डसन की सालभर बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. उनके पास चार साल में पहला टेस्ट खेलने का मौका रहेगा. वे कमिंस की जगह ले सकते हैं. यह दिग्गज गेंदबाज पीठ की चोट के बाद आराम के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हुआ है. उन्होंने एडिलेड में खेला गया तीसरा टेस्ट खेला था और ऑस्ट्रेलिया के लगातार पांचवीं बार एशेज पर कब्जा बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाई थी. अब सीरीज कब्जे में होने के बाद उन्होंने आराम करने का फैसला किया.
मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाए रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.
लायन एशेज से बाहर, जानिए कौन हैं टॉड मर्फी
38 साल के लायन एडिलेड टेस्ट के आखिरी दिन चोटिल हो गए थे. उनकी दायीं हैमस्ट्रिंग में चोट आई. वे अब एशेज 2025-26 में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह जानकारी दी. साथ ही कहा कि वह सर्जरी कराएंगे और लंबे समय के लिए टीम से दूर रहेंगे. उनकी जगह भरने के लिए 25 साल के मर्फी को चुना गया है. उन्होंने अभी तक सात टेस्ट खेले हैं जिनमें 28.13 की औसत से 22 विकेट चटकाए हैं. अगर वे मेलबर्न में खेलते हैं तो घर पर 14 साल में लायन के अतिरिक्त खेलने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर होंगे.

