इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लोदश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को आखिरी चेतावनी दे दी है. बांग्लादेश के पास अब इस पर फाइनल फैसला लेने का 21 जनवरी तक का ही समय है कि उसे भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मैच भारत में खेलने हैं या फिर भी टूर्नामेंट से हटना है. आईसीसी ने बोर्ड को चेतावनी दे दी है कि बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटती है तो कोई दूसरी टीम उनकी जगह ले लेगी. इस सवाल उठता है कि बांग्लादेश अगर टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है तो 20 देशों वाले इस टूर्नामेंट में किस टीम को उसकी जगह मिलेगी.
स्कॉटलैंड कैसे बांग्लादेश को कर सकता है रिप्लेस?
एक टीम को छोड़कर आईसीसी टी20 रैंकिंग की टॉप 20 टीमों में से 19 टीमें इस वर्ल्ड कप में खेलेगी. टॉप 20 टीमों में से एक टीम, जो क्वालीफाई नहीं कर पाई, बांग्लोदश के टूर्नामेंट से हटने पर उसे रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल सकता है और वह टीम है स्कॉटलैंड, जो आईसीसी रैंकिंग में 14वें स्थान पर है. इटली टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली टॉप 20 रैंकिंग से बाहर की इकलौती टीम है. वह 28वें नंबर पर मौजूद है.
भारत में अपने वर्ल्ड कप मैच क्यों नहीं खेलना चाहता बांग्लादेश?
दरअसल बीते दिनों BCCI के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को अपनी IPL 2026 टीम से बाहर कर दिया. जिसके बाद बांग्लादेश ने भी सुरक्षा की चिंता जताते हुए भरत में अपने वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया. बांग्लादेश ने आईसीसी को लेटर लिखकर भारत से बाहर वर्ल्ड कप मैच खेलने की मांग रखी. इसके बाद बांग्लादेश बोर्ड और आईसीसी के बीच इस मुद्दे को लेकर मीटिंग हुई. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी ने बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया है कि बुधवार 21 जनवरी तक भारत में खेलने पर जवाब दें, नहीं तो रैंकिंग के हिसाब से दूसरी टीम से रिप्लेस होने के लिए तैयार रहें.
रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर कप्तान शुभमन गिल की टूटी चुप्पी

