तिलक वर्मा T20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के लिये खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट

तिलक वर्मा T20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के लिये खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट
तिलक वर्मा और संजू सैमसन

Story Highlights:

तिलक वर्मा की चोट से राहत भरी अपडेट सामने आई

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहे तिलक

Tilak Varma: टीम इंडिया के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा की इंजरी को लेकर राहत भरी अपडेट सामने आई है. भारत के घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान घायल हुए तिलक वर्मा ने सर्जरी करवाई थी, जिसके चलते वह घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. अब तिलक वर्मा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है कि वह जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ते हुए नजर आएंगे.

तिलक वर्मा को क्या हुआ था?

हैदराबाद की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलते हुए 6 जनवरी को तिलक वर्मा के पेट में अचानक दर्द उठा था. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी कराई गई. तब से अब तक तिलक वर्मा बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिकवरी कर रहे थे और अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं.

पाकिस्तान से ब्लंडर, PCB ने पहले वर्ल्ड कप का प्लान किया 'लीक', फिर पोस्ट हटाया

अब 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में तिलक वर्मा भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इशान किशन और तिलक वर्मा क्या दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती है या नहीं.

टीम इंडिया शेड्यूल: ग्रुप स्टेज (Group A) 

तारीख  मैच स्थान (Venue)
07 फरवरी, 2026 भारत बनाम अमेरिका मुंबई
12 फरवरी, 2026 भारत बनाम नामीबिया दिल्ली
15 फरवरी, 2026 भारत बनाम पाकिस्तान कोलंबो
18 फरवरी, 2026 भारत बनाम नीदरलैंड्स अहमदाबाद

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब भारत आने पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने जताई चिंता