UAE ने T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, 2 खिलाड़ियों की वापसी, जानें Squad

UAE ने T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, 2 खिलाड़ियों की वापसी, जानें Squad
यूएई की टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

ICC T20 World Cup 2026 के लिए UAE टीम का ऐलान

ध्रुव पराशर और मयंक कुमार की टीम में वापसी

भारत और श्रीलंका में अगले माह 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने जा रहा है. इसके लिए अमेरिका के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. यूएई की इस टीम में ध्रुव पराशर और मयंक कुमार की वापसी हुई है, जिन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बाहर रखा गया था.

इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

बासिल हमीद और राहुल चोपड़ा की जगह ध्रुव पराशर और मयंक कुमार को टीम में शामिल किया गया है. 21 वर्षीय ध्रुव पराशर अब तक 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं 28 वर्षीय मयंक कुमार ने तीन टी20 मैचों में 32 रन बनाए हैं. ध्रुव पराशर के नाम 32 मैचों में 207 रन और 32 विकेट दर्ज हैं.

भारत-पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हैं कोच

यूएई के सपोर्ट स्टाफ की बात करें तो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज यासिर अराफात को टूर्नामेंट के लिए यूएई का फास्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है. वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपूत टीम के हेड कोच हैं. इसके अलावा जिम्बाब्वे के स्टेनली चियोजा यूएई टीम के फील्डिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं. इस तरह भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अपनी रणनीति से यूएई को टी20 वर्ल्ड कप में आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.

T20WC के लिए ICC ने किया मैच ऑफिशियल्स का ऐलान, भारत- पाक में ये होंगे अंपायर

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए UAE टीम :-  मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव पराशर, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मयंक कुमार, मुहम्मद अरफान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद ज़ोहैब, रोहिद खान, सोहैब खान, सिमरनजीत सिंह.