टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले तगड़ा झटका लग सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान इंजर्ड हुए वाशिंगटन सुंदर अब पांच मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके टी20 वर्ल्ड कप 2026 से भी बाहर होने के काले बादल मंडराने लगे हैं. ऐसे में अगर सुंदर बाहर होते हैं तो उनकी जगह कौन से तीन खिलाड़ी ले सकते हैं, यह चर्चा का विषय बन गया है.
वाशिंगटन सुंदर को क्या हुआ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुंदर ना सिर्फ पांच मैचों की टी20 सीरीज बल्कि अगले माह शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से भी बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह बीसीसीआई रियान पराग, आयुष बदोनी, नीतीश कुमार रेड्डी और शहबाह अहमद को ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है.
16 पारी में 1000 रन ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमन के जैसा कोई भारतीय नहीं
सुंदर की जगह कौन आ सकता है?
वाशिंगटन सुंदर की जगह लेने की रेस में आयुष बदोनी सबसे आगे हैं. वह स्पिन गेंदबाजी से टीम इंडिया की मिडिल ओवर्स में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा रियान पराग भी ये भूमिका निभा सकते हैं. बदोनी ने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ चार विकेट झटके और बल्ले से 53 रन की पारी खेली. पहले बल्लेबाज के तौर पर करियर शुरू करने वाले बदोनी अब ऑलराउंडर बनने की राह पर हैं.
वाशिंगटन सुंदर का कैसा है करियर ?
वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. सुंदर अभी तक भारत के लिए 17 टेस्ट मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं और 885 रन बनाए हैं. वहीं 29 वनडे मैचों में उन्होंने 29 विकेट लेने के साथ 372 रन बनाए हैं. इसके अलावा 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सुंदर ने 51 विकेट झटके हैं और उनके बल्ले से 254 रन निकले हैं.

