आईपीएल 2023 फाइनल में धूम मचाने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) का तूफानी खेल तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) में भी जारी रहा. यहां टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में उन्होंने लायका कोवई किंग्स की तरफ से खेलते हुए 45 गेंद में 86 रन की विस्फोटक पारी खेली और अपनी टीम को सात विकेट पर 179 रन के स्कोर तक पहुंचाकर 70 रन से जीत में अहम योगदान दिया. साई सुदर्शन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए. उनके अलावा कप्तान शाहरुख खान ने 15 गेंद में दो चौके व एक छक्के से 25 रन बनाए. इसके जवाब में आर साई किशोर की कप्तानी वाली आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलंस की टीम 109 रन पर सिमट गई. उसकी तरफ से ओपनर तुषार रहेजा ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. बॉलिंग में किंग्स की तरफ से कप्तान शाहरुख ने कमाल किया और 20 रन देकर तीन शिकार किए.
टीएनपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सुदर्शन ने उम्मीदों के मुताबिक खेल दिखाया. उन्होंने 14 रन पर तीन विकेट गिरने के बावजूद टीम को बैकफुट पर नहीं जाने दिया और जवाबी हमला बोलकर तमिलंस के अरमानों पर पारी फेर दिया. उन्होंने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे टीम 13वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा छूने में कामयाब रही. उनके व शाहरुख खान के बीच पांचवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई. सुदर्शन मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. तमिलंस की ओर से विजय शंकर सबसे कामयाब बॉलर रहे. उन्होंने 26 रन देकर तीन शिकार किए. साई किशोर को दो विकेट मिले.
किंग्स की बॉलिंग के आगे तमिलंस का सरेंडर
इसके जवाब में तिरुप्पुर तमिलंस की टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही और किसी भी समय कोवई किंग्स को टक्कर नहीं दे सकी. उसके केवल चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. सबसे ज्यादा 33 रन बनाने वाले तुषार रहेजा ने भी यह रन 33 गेंद खेलकर जुटाए. शाहरुख खान की ऑफ स्पिन और एम मोहम्मद की मीडियम पेस के चलते किंग्स ने बड़े आराम से मैच अपने नाम कर लिया. जीत का अंतर बड़ा हो सकता था क्योंकि एक समय 90 रन पर ही नौ विकेट गिर गए थे.
ये भी पढ़ें
Sourav Ganguly Interview: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को ICC Trophy जीतने के लिए दिया 3 शब्दों का मंत्र, रोहित-द्रविड़ से कही खास बात
Sourav Ganguly Interview: ऋषभ पंत की सेहत पर सौरव गांगुली ने दी Exclusive जानकारी, बोले- उसकी जगह भरने में परेशान हो गए