सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कहना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ठीक होने में समय लगेगा. उनके घुटने की सर्जरी हुई है. पूरी तरह से रिकवर होने में ऋषभ पंत को वक्त लग सकता है. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में यह खास जानकारी दी. उन्होंने साथ ही कहा कि आईपीएल 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स को उनकी जगह भरने में काफी परेशानी हुई. गांगुली ने पंत को सलाह दी कि वह वापसी करने के लिए जल्दबाजी नहीं करे. भारतीय विकेटकीपर पंत साल 2022 के आखिर में कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. इसके चलते वे क्रिकेट से दूर हो गए थे. अभी छह महीने से वे कोई क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं और आने वाले कम से कम छह महीने में वे दूर ही रहेंगे.
लंदन में स्पोर्ट्स तक से बातचीत में पंत के बारे में गांगुली ने कहा, 'ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह की जगह भरना आसान नहीं है. वो हमारी दिल्ली के लिए खेले. हम तो परेशान हो गए इस बार उनकी जगह किसको खिलाएं. भारत में तो फिर भी ऑप्शन है. पंत नहीं है तो जडेजा है, जडेजा नहीं है तो अक्षर है, पंड्या हैं. इशान किशन हैं. इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए इनकी कमी तो काफी बड़ी रही. इन दोनों की जगह भरी नहीं जा सकती.'
गांगुली ने पंत को क्या सलाह दी
पंत की रिकवरी और अपडेट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मेडिकल चीजों की मुझे उतनी समझ नहीं है लेकिन समय लगेगा. घुटने की सर्जरी हुई है. अंदर लिगामेंट्स की भी सर्जरी हुई है. तो समय लगेगा. लेकिन मैं यही कहूंगा कि जल्दी नहीं करें. उनके पास उम्र है. 22-23 साल के हैं. घुटने को पूरी तरह से मजबूत बनाए. भले ही इसमें छह महीने, एक या दो साल जाए. मेडिकल रिपोर्ट्स में क्या है मुझे पता नहीं. पूरी तरह से ठीक होकर ही आएं कि आगे खेलें. वर्ना आएंगे फिर लिगामेंट्स फटेगा फिर जाएंगे. इससे पीछे हो जाएंगे.'
पंत ने कुछ समय पहले ही बिना बैसाखी के चलना शुरू किया था. वे आईपीएल 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने के लिए स्टेडियम गए थे. माना जा रहा है कि साल 2023 में वे पूरी तरह से क्रिकेट से दूर रहेंगे. उनके उपलब्ध नहीं होने से भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में काफी दिक्कत हुई है. वे आतिशी बैटिंग के लिए चलते अकेले दम पर मैच बदलने का दम रखते हैं. इसकी कमी डब्ल्यूटीसी फाइनल में साफ दिखी.
ये भी पढ़ें
Indian T20 Team: टीम इंडिया में होगी रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, जितेश और मोहित शर्मा की एंट्री! इन दो दिग्गजों की छुट्टी तय
India WTC 2023-25 Schedule: भारतीय टीम अब अगले 2 साल में कब, किससे खेलेगी टेस्ट सीरीज, जानिए पूरा कार्यक्रम
Sourav Ganguly Exclusive: सौरव गांगुली ने विराट कोहली विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- उसने खुद से कप्तानी छोड़ी, BCCI को तो...