R. Ashwin : भारत के स्टार और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों शानदार अंदाज में गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाज के लिए फेमस हो रहे हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक जड़ने वाले अश्विन बल्लेबाजी में दमदार शॉट्स लगा रहे हैं. अश्विन ने इस तरह अपनी बल्लेबाजी को लेकर अब बड़ा खुलासा किया है.
अश्विन ने क्या कहा ?
टीएनपीएल खेलने वाले अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी और पावर हिटिंग को लेकर ईसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
सब कुछ वर्क इन प्रोग्रेस है और आप इसका जवाब शाहरुख़ खान (तमिलनाडु के तूफानी बल्लेबाज) से पूछ सकते हैं? वो पावर हिटिंग कैसे करते हैं और और गेंद को ऑफ साइड और लेग साइड की दिशा में कैसे मार सकते हैं. ये सब ट्रिगर को समझने के बारे में हैं.
अश्विन ने आगे कहा,
टीएनपीएल में टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं अश्विन
अश्विन की बात करें तो टीएनपीएल में वह अभी तक ओपनिंग में या फिर नंबर तीन यानि टॉप ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. अश्विन ने आठ पारियों में 166 किस हनदार स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं. इसके साथ ही अश्विन की टीम फाइनल में जा चुकी है और अगर वह इस मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलते हैं तो टीम को चैंपियन भी बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-