'पिछले IPL मुझे जरूरत...' आर अश्विन का TNPL में लगातार दो फिफ्टी के बाद बैटिंग में बदलाव पर बड़ा बयान

'पिछले  IPL मुझे जरूरत...' आर अश्विन का  TNPL में लगातार दो फिफ्टी के बाद बैटिंग में बदलाव पर बड़ा बयान
आर अश्विन अपनी बैटिंग से छाए हुए हैं

Highlights:

अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लगाए लगातार दो अर्धशतक

पिछले मैच में अश्विन ने की ओपनिंग

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रैगंस के कप्‍तान आर अश्विन ने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करते हुए खुद को ऊपर रखा और तेजी से रन बनाने की कोशिश की. पिछले दो मैचों में दो फिफ्टी लगाई. लीग के खिताबी मुकाबले से पहले अश्विन से पिछले दो मैचों में उनकी शानदार बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया. जिस पर जवाब देते हुए अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने खेल को बड़ा बनाने की जरूरत समझते हैं, जिसे उन्होंने आईपीएल 2024 के दौरान महसूस किया था.

 

मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अश्विन ने कहा-

 

देखें, प्रोग्रेस में सब कुछ काम कर रहा है, है ना? आप शाहरुख खान [लाइका कोवई किंग्स के कप्तान] से भी इसके बारे में पूछ सकते है. वो पावर-हिटिंग कैसे करते हैं. आप गेंद को ऑफ साइड और लेग साइड पर कैसे हिट मारते हैं? ये सब एंगल और ट्रिगर्स को समझने के बारे में है.


 

 

उन्‍होंने आगे कहा कि

 

जाहिर है, पिछले आईपीएल में मुझे लगा कि मुझे अपने खेल को और बेहतर बनाने की जरूरत है. मुझे पता है कि मैं गेंद हिट कर सकता हूं. क्या मैं अन्य विकल्पों को तलाशना चाहता हूं, ये कुछ ऐसा है जो मुझे खुद से पूछना था. इसलिए अगर मैं यह सवाल पूछ सकता हूं और अगर मुझे इसका जवाब मिल जाता है, तो यह मुझे खेल में अपनी रुचि बनाए रखने का एक नया रास्ता देता है.

 

अश्विन ने चेपॉक के खिलाफ एलिमिनेटर में उन्‍होंने शिवम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 112 रन की पार्टरनशिप की थी. तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए उन्‍होंने 35 गेंदों पर 57 रन बनाए थे. इसके बाद क्‍वालिफायर में आईड्रीम के खिलाफ ओपनिंग करते हुए उन्‍होंने 30 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए थे.  अश्विन ने 10.5 ओवर में ही टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी थी. 
 

ये भी पढ़ें:

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक खेलों के इतिहास में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल? जानिए टॉप 10 में कौन-कौन शामिल

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर हैट्रिक से चूकीं, निशांत देव को भी क्‍वार्टर फाइनल में मिली हार, जानें 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पूरा रिपोर्ट कार्ड

Paris Olympics: निशांत देव ओलिंपिक मेडल जीतने से चूके, मेक्सिको के मार्को ने करीबी मुकाबले में 4-1 से चटाई धूल, 16 साल का इंतजार बढ़ा