Ashes 2023 : उस्मान ख्वाजा का शिकार करके स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश गेंदबाज

Ashes 2023 : उस्मान ख्वाजा का शिकार करके स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश गेंदबाज

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतिहास रच डाला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में जैसे ही इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्रॉड ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का शिकार किया. वह एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए अब सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

 

ख्वाजा को बनाया 150वां शिकार 

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी के 52वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी करने आए. उनकी 5वीं अंदर आती गेंद को ख्वाजा भांप नहीं सके और गेंद सीधा जाकर पैड पर लगी. इस पर ब्रॉड ने जोरदार अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया. लेकिन ख्वाजा का लिया गया रिव्यू बेकार चला गया और वह स्टंप्स के सामने पाए गए. इस तरह ख्वाजा के रूप में ब्रॉड ने अपने करियर में एशेज सीरीज में 150वां विकेट हासिल किया और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज इयान बॉथम को पछाड़ डाला. ख्वाजा 157 गेंदों में 7 चौके से 47 रन बनाकर चलते बने.

 

सबसे आगे निकले ब्रॉड 

 

एशेज सीरीज के इतिहास में बात करें तो सबसे अधिक 150 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के ब्रॉड पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बॉथम (148 विकेट) के नाम था. ब्रॉड अपने करियर का 40वां एशेज टेस्ट मैच खेल रहे हैं. जिसमें वह 8 बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं. इसके अलावा इस सीरीज में भी सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज ब्रॉड ही हैं.

 

एशेज सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज :-

 

स्टुअर्ट ब्रॉड - 150 विकेट 
इयान बॉथम - 148 विकेट 
बॉब विलिस - 128 विकेट 
जेम्स एंडरसन - 116 विकेट 

 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Games में अगर महिला टीम इंडिया पहुंची फाइनल तो ही खेल सकेंगी हरमनप्रीत कौर, जानें क्या है वजह ?

Virat Kohli : विराट कोहली के एक हाथ से लपके गए बेहतरीन कैच के जडेजा हो गए दीवाने, मैच के बाद कहा - मेरा मलाल अब...