Ashes Controversy : एलेक्स कैरी ने बाल कटवाने के नहीं दिए पैसे तो बार्बर ने दी धमकी, तीसरे दिन मचा हंगामा, जानें क्या है मामला

Ashes Controversy : एलेक्स कैरी ने बाल कटवाने के नहीं दिए पैसे तो बार्बर ने दी धमकी, तीसरे दिन मचा हंगामा, जानें क्या है मामला

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच साल 2023 की एशेज सीरीज के दौरान विवाद रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. अभी तक मैदान के अंदर जहां कैच लेने या फिर रन आउट करने और अंपायर के फैसले को लेकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच तमाम विवाद देखने को मिले. वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी के सामने मैदान के बाहर का एक नया विवाद आ गया. माना जा रहा है कि हेडिंग्ले टेस्ट मैच के दौरान लीड्स में कैरी ने हेयरकट करवाया. इसके बाद पैसे नहीं दिए तो बार्बर ने उन्हें धमकी दे डाली. जिसका खुलासा मीडिया रिपोर्ट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भी किया. 
 


कुक ने क्या कहा ?


लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरेस्टो के रन आउट विवाद के बाद लीड्स में अभी तक तीसरा टेस्ट मैच शांति से चल रहा था. लेकिन तीसरे दिन बारिश के चलते खेल नहीं हुआ तो एक नया विवाद सामने आ गया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने दूसरे दिन सबसे पहले कमेंट्री के दौरान बताया कि लीड्स में एलेक्स कैरी ने एक बार्बर शॉप में जाकर हेयर कट करवाया. लेकिन इसके बदले उन्होंने उसे भुगतान नहीं दिया.

बार्बर ने दी धमकी 


जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस ने फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ हूटिंग शुरू कर डाली थी. इसके बाद ब्रिटिश अखबार द सन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लीड्स के एक बार्बर के पास कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैसे कि डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी हेयर कटिंग के लिए गए थे. वॉर्नर और ख्वाजा ने जहां पेमेंट कर दी. वहीं कैरी ने कोई भुगतान नहीं किया. बार्बर ने कहा कि कैरी को सोमवार तक 30 पाउंड यानि करीब 3000 हजार रुपये देने की धमकी दे डाली है.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच 6 महीने के लिए टली वनडे सीरीज, जानें कब होंगे ये मुकाबले

Prithvi Shaw : 'मैं चेतेश्वर पुजारा जैसी बल्लेबाजी नहीं कर सकता...', IPL 2023 में फ्लॉप होने वाले पृथ्वी शॉ ने क्यों कहा ऐसा?