इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच साल 2023 की एशेज सीरीज के दौरान विवाद रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. अभी तक मैदान के अंदर जहां कैच लेने या फिर रन आउट करने और अंपायर के फैसले को लेकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच तमाम विवाद देखने को मिले. वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी के सामने मैदान के बाहर का एक नया विवाद आ गया. माना जा रहा है कि हेडिंग्ले टेस्ट मैच के दौरान लीड्स में कैरी ने हेयरकट करवाया. इसके बाद पैसे नहीं दिए तो बार्बर ने उन्हें धमकी दे डाली. जिसका खुलासा मीडिया रिपोर्ट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भी किया.
कुक ने क्या कहा ?
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरेस्टो के रन आउट विवाद के बाद लीड्स में अभी तक तीसरा टेस्ट मैच शांति से चल रहा था. लेकिन तीसरे दिन बारिश के चलते खेल नहीं हुआ तो एक नया विवाद सामने आ गया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने दूसरे दिन सबसे पहले कमेंट्री के दौरान बताया कि लीड्स में एलेक्स कैरी ने एक बार्बर शॉप में जाकर हेयर कट करवाया. लेकिन इसके बदले उन्होंने उसे भुगतान नहीं दिया.
बार्बर ने दी धमकी
जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस ने फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ हूटिंग शुरू कर डाली थी. इसके बाद ब्रिटिश अखबार द सन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लीड्स के एक बार्बर के पास कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैसे कि डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी हेयर कटिंग के लिए गए थे. वॉर्नर और ख्वाजा ने जहां पेमेंट कर दी. वहीं कैरी ने कोई भुगतान नहीं किया. बार्बर ने कहा कि कैरी को सोमवार तक 30 पाउंड यानि करीब 3000 हजार रुपये देने की धमकी दे डाली है.
स्टीव स्मिथ ने दी सफाई
एलेक्स कैरी के मामले को सोशल मीडया में तूल पकड़ता देख स्टीव स्मिथ सबके सामने आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक थ्रेड में जवाब देते हुए कहा कि लंदन में आने के बाद से एलेक्स कैरी ने कोई हेयर कट नहीं लिया है. जबकि द सन अखबार को भी उन्होंने जमकर सुनाया. इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई और खिलाड़ी हेयर कटिंग के लिए गया था. जिसका भुगतान इंटरनेशनल ट्रांसफर के जरिए कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें :-