इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes Catch) ना सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी बल्कि फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. स्टोक्स की गिनती बेहतरीन फील्डर्स में होती है और वह मैदान में एक से बढ़कर एक हैरानी भरे कैच भी ले चुके हैं. लेकिन स्टोक्स से एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट मैच के 5वें दिन एक बड़ी गलती हो गई. जिससे मैच का पासा भी पलट सकता है. स्टोक्स ने स्मिथ के डिफेंसिव शॉट पर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपक लिया था. लेकिन अगले ही पल ख़ुशी के मारे गेंद उनके हाथ से फिसल गई. जिस पर स्मिथ नॉट आउट दिए गए. इस तरह स्मिथ जहां बाल-बाल बचे. वहीं स्टोक्स की कैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो चला.
स्टोक्स ने एक हाथ से लिया कैच
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के दिए हुए 384 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी. इसी दौरान मोइन अली गेंदबाजी करने आए. अली की एक गेंद को स्मिथ डिफेंस करने के लिए गए. लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और लेग स्लिप की तरफ तेजी से उछली. इस पर बेन स्टोक्स ने एक हाथ से गेंद को लपक लिया. लेकिन अगले ही पल गेंद उनके हाथ से छटक गई. मैदानी अंपायर ने स्मिथ को नॉटआउट दिया. लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने रिव्यू लिया. हालांकि फैसला बदला नहीं स्मिथ नॉट आउट ही रहे.
कम्प्लीट नहीं हुआ था कैच
रिव्यू में पता चला की गेंद स्मिथ के बल्ले पर लगने के बाद स्टोक्स के पास गई. जिस पर उन्होंने बहुत ही कठिन कैच को एक हाथ से लपक लिया. मगर वह कैच को कम्प्लीट नहीं कर सके. उससे पहले ही गेंद उनके हाथ से गिर गई. गेंद वाला हाथ स्टोक्स के पैरों पर लगा और ये कैच होते-होते रह गई. यही कारण है कि स्मिथ को नॉट आउट दिया गया. इस तरह जैसे ही स्मिथ को आउट नहीं दिया गया. ओवल के मैदान में बैठे हजारों फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई.
इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 7 विकेट
वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के 384 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 238 रन बना लिए हैं. लेकिन 5वें दिन के पहले सेशन के बाद बारिश आ गई और मैच रोक दिया गया. अब इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए जहां 7 विकेट और चटकाने हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया को 146 रन और बनाने हैं.
ये भी पढ़ें :-
LPL, Snake : लंका प्रीमियर लीग के दौरान बीच मैदान सांप से मची हलचल, फिर लगा सुपर ओवर, रोमांचक मैच में जीती गॉल, देखें Video
भारत-पाकिस्तान के World Cup 2023 मैच शेड्यूल में बदलाव, 15 अक्टूबर नहीं इस तारीख को होगी टक्कर