श्रीलंका में इन दिनों लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) जारी है. जिसमें गॉल टाइटंस और दांबुला औरा के बीच लीग का दूसरा मैच खेला जा रहा था. इस मैच के दौरान ही जब बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पारी का 5वां ओवर फेंकने आए. उस दैरान मैदान में एक बड़ा सांप देखा गया. जिसे देखकर मैदान में मौजूद ना सिर्फ खिलाड़ी बल्कि फैंस भी हैरान हो गए थे. इसी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जबकि बाद में सुपर ओवर लगा और गॉल की टीम ने रोमांचक मैच को अपने नाम कर डाला.
गॉल ने बनाए 180 रन
दरअसल, दासुन शनाका की कप्तानी वाली गॉल की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई. उसकी टीम से सबसे अधिक 34 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 48 रन भानुका राजपक्षे ने बनाए. जबकि अंत में कप्तान शनाका ने 21 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 42 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे गॉल की टीम ने 5 विकेट पर 180 रन बनाए.
बीच मैच में आया सांप
इसके जवाब में दांबुला की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के चार ओवर के बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन गेंदबाजी के लिए तैयारी कर रहे थे. इसी पल मैदान में एक बड़ा सांप नजर आया. जिसे देखते ही हलचल मच गई और सुरक्षा गार्ड ने उसे मैदान से बाहर किया. इस घटना के चलते मैच थोड़ी देर रुका रहा और शाकिब ने फिर अपना ओवर पूरा किया.
धनंजय और परेरा ने संभाली टीम
वहीं मैच की बात करें तो दांबुला के दो रन पर दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद धनंजय डा सिल्वा और कुशल परेरा ने मिलकर रन बटोरे. दोनों के बीच 76 रनों की दमदार साझेदारी हो चुकी थी. तभी परेरा 25 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के से 40 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद धनंजय भी 31 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 43 रन बनाकर चलते बने. लेकिन अंत में हेडन केर ने 10 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 20 रन बनाकर मैच को टाई करा डाला. जिससे सुपर ओवर लग गया.
राजपक्षे ने सुपर ओवर में दिलाई जीत
सुपर ओवर में दांबुला की टीम 6 गेंदों में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन ही बना सकी और गॉल के कसुन रजिथा ने कमाल गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इसके जवाब में गॉल से बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्ष ने पहली गेंद पर चौका लगाया. अगली गेंद वाइड हुई और दूसरी लीगल गेंद पर छक्का लगाकर आसानी से टीम को जिता डाला.
ये भी पढ़ें :-
निकोलस पूरन की आतिशबाजी से MI New York ने जीता मेजर लीग क्रिकेट का पहला खिताब, सत्या नडेला की टीम को 16 ओवर में ही धूल चटाई
भारत-पाकिस्तान के World Cup 2023 मैच शेड्यूल में बदलाव, 15 अक्टूबर नहीं इस तारीख को होगी टक्कर