IND vs PAK World Cup 2023 Schedule: भारत और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में बड़ी तब्दीली होने जा रही है. यह मैच पहले से तय की गई तारीख पर नहीं होगा. भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. आईसीसी और बीसीसीआई की ओर से जल्द ही इस बारे में ऐलान किया जाएगा. पहले जारी किए गए शेड्यूल में यह मैच 15 अक्टूबर को प्रस्तावित था. अब इसे एक दिन पहले आयोजित किया जाएगा. मैच अहमदाबाद में ही होगा. भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल में कुछ और बदलाव भी किए जाएंगे. इस बारे में 31 जुलाई को आधिकारिक जानकारी दी जाएगी.
सुरक्षा एजेंसियों की ओर से बीसीसीआई को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत-पाकिस्तान मैच को 15 अक्टूबर की जगह किसी और तारीख को कराया जाए. 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इस दौरान गुजरात में रात के समय गरबा कार्यक्रम होते हैं और इनमें काफी भीड़ उमड़ती है. इस वजह से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल काम होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख से ऊपर है. भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान इसके पूरे भरे होने की तगड़ी संभावना है. इस वजह से सुरक्षा एजेंसियों ने मैच को नवरात्र शुरू होने से पहले कराने की सिफारिश की थी.
वर्ल्ड कप शेड्यूल में बदलाव पर जय शाह ने क्या कहा था
एक मैच के कार्यक्रम में बदलाव का पूरे कार्यक्रम पर असर पड़ने की उम्मीद है. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के कार्यक्रम में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा था, ‘जैसा कि मैंने पहले कहा, कुछ सदस्य बोर्ड ने आईसीसी को लिखा है और जल्द ही फैसला किया जाएगा.’ शाह ने कार्यक्रम में बदलाव का आग्रह करने वाले आईसीसी के पूर्ण सदस्यों के नाम का खुलासा करने से भी इनकार कर दिया. बीसीसीआई और आईसीसी ने विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा पिछले महीने की थी और अब इसमें बदलाव से प्रशंसकों को समस्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें
शिवम दुबे का विध्वंसक खेल, पांचवें नंबर पर उतर नीतीश राणा की टीम को धोया, चौकों से ज्यादा छक्के ठोक लूट ली महफिल
मुंबई इंडियंस की टीम में आते ही घातक हुआ यह बॉलर, 4 मैच में ही लिए 15 विकेट, बैटिंग भूले बल्लेबाज!
क्या केएल राहुल-श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 से पहले नहीं हो पाएंगे फिट? राहुल द्रविड़ के इस बयान ने जगाई चिंता