ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner vs Stuart Broad) के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड काल बने हुए हैं. हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में वॉर्नर को आउट करने के बाद ब्रॉड ने अब दूसरी पारी में भी वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया है. जिससे ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज मैल्कम मार्शल के एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला. वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर में सबसे अधिक 17वीं बार ब्रॉड की गेंद पर आउट होकर पवेलियन चले गए. पहली पारी में चार रन तो दूसरी पारी में वह सिर्फ एक रन ही बना सके.
17वीं बार वॉर्नर का किया शिकार
हेडिंग्ले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 263 रनों के जवाब में 237 रन पर सिमट गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा फिर से सलामी बल्लेबाज करने आए. तभी पारी के तीसरे ओवर में ब्रॉड गेंदबाजी करने आए और उनकी दूसरी गेंद पर ही वॉर्नर स्लिप में मौजूद जैक क्रॉली को कैच देकर चलते बने. जिससे वॉर्नर को ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 17वीं बार आउट किया. जबकि इसके साथ ही एक ख़ास मामले में मैल्कम मार्शल को पछाड़ दिया.
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक किसी एक बल्लेबाज को आउट करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने मैल्कम मार्शल को पछाड़ दिया. जिन्होंने 16 बार ग्राहम गूच को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया था.
टेस्ट क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज का सबसे अधिक बार विकेट लेने वाले गेंदबाज :-
19 बार ग्लेन मैक्ग्रा ने माइकल एथरटन को आउट किया
18 बार एलेक बेडसर ने आर्थर मॉरिस को आउट किया
17 बार कर्टली एम्ब्रोस ने माइकल एथरटन को आउट किया
17 बार कर्टनी वॉल्श ने माइकल एथरटन को आउट किया
17* बार स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वार्नर को आउट किया
16 बार मैल्कम मार्शल ने ग्राहम गूच को आउट किया
ये भी पढ़ें :-