ENG vs AUS : स्मिथ के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया का बेड़ा किया पार, पहली पारी में इंग्लैंड पर बनाई 12 रन की बढ़त

ENG vs AUS : स्मिथ के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया का बेड़ा किया पार, पहली पारी में इंग्लैंड पर बनाई 12 रन की बढ़त

इंग्लैंड को पहली पारी में 283 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका था. लेकिन उनके लिए बल्लेबाजी में स्टीव स्मिथ (71 रन) के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज ओवल की पिच को समझ नहीं सका. हालांकि 185 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद कप्तान पैट कमिंस (36 रन) और टॉड मर्फी (34 रन) ने 9वें विकेट के लिए 49 रन जोड़कर जैसे-तैसे इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए स्कोर को पार किया और दूसरे दिन के अंत तक 103.1 ओवर में 295 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 12 रनों की बढ़त बना डाली है. अब मैच एक बार फिर से बराबरी की दहलीज पर आ गया है.     

 

ब्रॉड ने ख्वाजा को आउट कर रचा इतिहास 


इंग्लैंड को पहले दिन पहली पारी में 283 रनों पर रोकने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में पहली पारी में पहले दिन के अंत तक एक विकेट पर 61 रन बना लिए थे. इसके बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने आगे खेलना शुरू किया. लेकिन पहले दिन दो रन बनाने के बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के नंबर तीन के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन कुछ ख़ास नहीं कर सके और 82 गेंदों में 9 रन बनाकर वुड का शिकार बन गए. जिसके बाद स्टीव स्मिथ और ख्वाजा ने जरूर पारी संभलाने की कोशिश की मगर ख्वाजा भी ब्रॉड की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए. वह 157 गेंदों पर 7 चौके से 47 रन बनाकर ब्रॉड का एशेज में 150वां शिकार बने. इस तरह इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज में 150 विकेट लेने वाले ब्रॉड पहले गेंदबाज बन गए.

 

स्मिथ ने डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ा 


ख्वाजा के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड भी चार रन ही बना सके जबकि मिचेल मार्श 16 रन, एलेक्स कैरी 10 और मिचेल स्टार्क 7 रन बनाकर आउट हो गए. जिससे ऑस्ट्रेलिया के 185 रन पर ही 7 विकेट गिर चुके थे. लेकिन एक छोर पर स्मिथ ने क्रीज पर पैर जमाए और 123 गेंदों पर 6 चौके से 71 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने. जिससे ऑस्ट्रेलिया को 239 के स्कोर पर 8वां झटका लगा. हालांकि 71 रनों की पारी के दौरान स्मिथ ओवल के मैदान में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने और इस मामले में उन्होंने डॉन ब्रैडमैन (553 रन, ओवल में) को पछाड़ डाला.

 

मर्फी और कमिंस ने खेली अहम पारी 


स्मिथ के आउट होने के बाद हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और स्पिनर टॉड मर्फी ने बल्ले से लड़ाई का जज्बा दिखाया. जिससे दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई. तभी मर्फी 39 गेंदों पर दो चौके और तीन शानदार छक्के जड़कर 34 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान कमिंस 86 गेंदों पर चार चौके से जैसे ही 36 रन बनाकर आउट हुए, दूसरे दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान कर दिया गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 103.1 ओवरों में 295 रन बनाए और इंग्लैंड पर 12 रन की मामूली सी बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट क्रिस वोक्स ने लिए.   

 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Games में अगर महिला टीम इंडिया पहुंची फाइनल तो ही खेल सकेंगी हरमनप्रीत कौर, जानें क्या है वजह ?

Virat Kohli : विराट कोहली के एक हाथ से लपके गए बेहतरीन कैच के जडेजा हो गए दीवाने, मैच के बाद कहा - मेरा मलाल अब…