मैनचेस्टर के मैदान पर जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चौथा टेस्ट खेलने के लिए उतरी तो ऑस्ट्रेलिया के दिमाग में सीरीज जीत थी जबकि इंग्लैंड बस इस टेस्ट पर कब्जा जमाना चाहता है. बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में अगर स्टोक्स इस टेस्ट पर कब्जा करते हैं तो वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाएंगे. लेकिन इन सबके बीच पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भारी पड़े और उन्होंने पहले दिन सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरआत करने डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा आए. लेकिन ख्वाजा फिर फेल रहे और खुद को साबित करने से चूक गए. उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने LBW किया और 3 रन पर ही चलता किया. दूसरे छोर से डेविड वॉर्नर ब्रॉड को पूरी तरह संभलकर खेल रहे थे और इरादा बनाकर आए थे कि इस बार वो उन्हें विकेट नहीं देंगे. उनका साथ देने अब क्रीज पर मानर्स लाबुशेन आए. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 61 रन तक पहुंचाया, लेकिन ब्रॉड को संभलकर खेलने के चक्कर में वॉर्नर 32 रन बनाकर वोक्स का शिकार हो गए.
लाबुशेन- स्मिथ ने संभाली पारी
ऑस्ट्रेलिया ने 61 के कुल स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स गंवा दिए थे. अब पूरा जिम्मा मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ पर था. लाबुशेन ने 115 गेंद पर 51 रन ठोके. जबकि अच्छी लय में दिख रहे स्टीव स्मिथ 52 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ का विकेट वुड ने लिया जबकि लाबुशेन को अली ने आउट किया. अब ख्रीज पर ट्रेविस हेड की बारी थी. ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने फिर ऑस्ट्रेलिया के गियर शिफ्टिंग की जिम्मेदारी ली. दोनों ने अपना रोल बखूबी निभाया और ऑस्ट्रेलिया को 254 रन तक पहुंचाया. इस बीच हेड 48 रन बनाकर ब्रॉड का शिकार बने. ब्रॉड ने इस विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट भी पूरे किए.
मिचेल मार्श भी 60 गेंद पर 51 रन बनाकर वोक्स का शिकार बने. एलेक्स कैरी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 20 रन बनाकर ही आउट हो गए. जबकि फिलहाल क्रीज पर मिचेल मार्श 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि पैट कमिं, 1 रन पर नाबाद हैं.
इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2, क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट, मार्क वुड ने 1 और मोईन अली ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ब्रॉड के 600 विकेट पूरे
ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं. ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड का विकेट लेकर ये कमाल किया. ब्रॉड अब इंग्लैंजड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन 600 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. इसके अलावा ब्रॉड मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले की सूची में भी शामिल हो चुके हैं. इसके साथ ही ब्रॉड एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे पायदान पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अब तक एशेज में कुल 149 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के इयान बॉथम को पीछे छोड़ा. ब्रॉड से आगे ग्लेन मैक्ग्रा, डेनिस लिलि और शेन वॉर्न हैं.
ये भी पढ़ें:
स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 600 विकेट, इतिहास में ऐसा करने वाले बने दूसरे अंग्रेज गेंदबाज
IND A vs PAK A: IPL में चूका, पाकिस्तान के खिलाफ सुदर्शन ने छक्के से ठोका शतक, हंगरगेकर के आगे पाकिस्तान धड़ाम, 8 विकेट से जीता भारत