IND A vs PAK A: IPL में चूका, पाकिस्तान के खिलाफ सुदर्शन ने छक्के से ठोका शतक, हंगरगेकर के आगे पाकिस्तान धड़ाम, 8 विकेट से जीता भारत

IND A vs PAK A: IPL में चूका, पाकिस्तान के खिलाफ सुदर्शन ने छक्के से ठोका शतक, हंगरगेकर के आगे पाकिस्तान धड़ाम, 8 विकेट से जीता भारत

भारत ए और पाकिस्तान ए (IND A vs PAK A) के बीच एसीसी मेंस इमर्जिंग कप में टीम इंडिया ने धांसू अंदाज में जीत हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन यश धुल की टीम ने इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया और 37वें ओवर में ही 80 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में कमाल करने वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान के 205 रन के जवाब में 2 विकेट गंवाकर 210 रन ठोक जीत दर्ज कर ली. मैच के हीरो  राजवर्धन हंगरगेकर और साई सुदर्शन रहे. हंगरगेकर ने पहले 5 विकेट लिए तो सुदर्शन ने छक्के साथ मैच खत्म कर अपना शतक भी पूरा किया.

 

 

 

भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब टीम को दोनों ओपनर्स यानी की साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. लेकिन तभी मुबासिर खान ने अभषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई. लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों को विकेट के लिए खूब तरसना पड़ा. निकिन होसे अब क्रीज पर आए और उन्होंने सुदर्शन का भरपूर साथ दिया. निकिन होसे और सुदर्शन ने मिलकर टीम के स्कोर को 157 रन तक पहुंचा दिया. इस बीच होसे अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे. लेकिन उन्होंने मेहरान मुमताज की गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा.


सुदर्शन का शतक

 

होसे ने अपनी पारी में 64 गेंद पर 53 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए. इस बीच सुदर्शन अपना अर्धशतक पहले ही पूरा कर चुके थे और तेजी से आगे बढ़ रहे थे. क्रीज पर अब कप्तान धुल आए. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया और लक्ष्य के करीब पहुंचने लगे. अंत में सुदर्शन को शतक के लिए 2 रन चाहिए थे और इस बल्लेबाज ने छक्के से टीम को जीत दिलाई और अपना शतक भी पूरा किया.  बता दें कि गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन के लिए आईपीएल 2023 सीजन शानदार रहा था. इस बल्लेबाज ने 96 रन ठोके थे और 4 रन से अपने शतक से चूक गए थे. लेकिन इस बार उन्होंने इसकी कमी पूरी कर दी और ऐसा शतक जमाया जो पाकिस्तान के खिलाफ आया. सुदर्शन ने 110 गेंद पर 104 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 95.54 की औसत से कुल 10 चौके और 3 छक्के लगाए.

 

हंगरगेकर के नाम 5 विकेट


पाकिस्तान की पारी की बात करें तो पाकिस्तान की पूरी टीम 48 ओवर ही खेल पाई और 205 रन पर ऑलआउट हो गई. एक समय 78 के कुल स्कोर पर टीम के 5 विकेट गिर चुके थे.  लेकिन कासिम अकरम के 48, मुबासिर खान के 28 और मेहरान मुमताज के 25 रन की बदौलत टीम 200 के पार पहुंचने में कामयाब रही. हालांकि धोनी के गेंदबाज ने पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया. हम राजवर्धन हंगरगेकर की बात कर रहे हैं. इस गेंदबाज ने पाकिस्तान ए  के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किए.

 

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले तीन ओवरों में टीम सिर्फ 9 रन ही बना पाई. ऐसे में चौथे ओवर में राजवर्धन ने टीम को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने एक नहीं बल्कि दो विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ढकेल दिया.  उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लिए. दूसरी गेंद पर उन्होंने ओपनर सैम अयूब को आउट किया और फिर आखिरी गेंद पर उन्होंने ओमैर यूसुफ को पवेलियन भेजा.

 

हंगरगेकर यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने सेट बल्लेबाज कासिम अकरम को आउट किया जिन्होंने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. वहीं मोहम्मद वसीम और अंत में शाहनवाज दहानी को पवेलियन भेज पारी खत्म कर दी. इस गेंदबाज ने 8 ओवरों में 1 मेडन ओवर फेंका और 42 रन देकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए.

 

ये भी पढ़ें:

SL vs PAK: डी सिल्वा की बदौलत 279 रन तक पहुंचा श्रीलंका, पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 83 रन, क्रीज पर मौजूद बाबर

ICC Test Rankings: रोहित शर्मा की टॉप 10 में एंट्री, डेब्यू टेस्ट में शतक ठोकने वाले यशस्वी जायसवाल का भी बड़ा कमाल